Q & A प्रभावी व अप्रभावी लक्षण किसे कहते हैं ? July 9, 2022328 Views 0 Comments प्रभावी व अप्रभावी लक्षण किसे कहते हैं ? उत्तर ⇒ लैंगिक जनन वाले जीवों में एक अभिलक्षण (Trait) के जीन के दो प्रतिरूप (copies) होते हैं । इन प्रतिरूपों के एकसमान न होने की स्थिति में जो भिलक्षण व्यक्त होता है उसे प्रभावी लक्षण तथा अन्य को अप्रभावी लक्षण कहते हैं।