प्राकृतिक संसाधन क्या हैं ?

प्राकृतिक संसाधन क्या हैं ?

उत्तर–  प्राकृतिक संसाधन (Natural Resources) संसाधन एक ऐसी प्राकृतिक और मानवीय सम्पदा है, जिसका उपयोग हम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति में करते हैं। दूसरे शब्दों में मानवीय जीवन की प्रगति, विकास तथा अस्तित्व संसाधनों पर निर्भर करता है। प्रत्येक प्राकृतिक संसाधन मानव-जीवन के लिये उपयोगी है, किन्तु उसका उपयोग उपयुक्त तकनीकी विकास द्वारा ही सम्भव है। भूमि, सूर्यताप, पवन,जल, वन एवं अन्य प्राणी मानव-जीवन की उत्पत्ति से पूर्व विद्यमान थे । इनका क्रमिक विकास तकनीकी के विकास के साथ ही हुआ है। इस प्रकार मनुष्य ने अपनी आवश्यकतानुसार संसाधनों का विकास कर लिया है। स्पष्ट है कि पृथ्वी पर विद्यमान तत्वों को, जो मानव द्वारा ग्रहण किये जाने योग्य हों, संसाधन कहते हैं। जिम्मरमेन ने लिखा है कि, “संसाधन का अर्थ किसी उद्देश्य की प्राप्ति करना है। यह उद्देश्य व्यक्तिगत आवश्यकताओं तथा सामाजिक लक्ष्यों की पूर्ति करता है। इस पृथ्वी पर कोई भी वस्तु संसाधन की श्रेणी में तभी आती है जब वह निम्नलिखित दशाओं में खरी उतरती है :”
(1) वस्तु का उपयोग संभव हो ।
(2) इनका रूपान्तरण अधिक मूल्यवान तथा उपयोगी वस्तु के रूप में किया जा सके।
(3) जिसमें निश्चित उद्देश्यों की पूर्ति की क्षमता हो ।
(4) इन वस्तुओं के दोहन की योग्यता रखने वाला मानव संसाधन उपलब्ध हो ।
(5) संसाधनों के रूप में पोषणीय विकास करने के लिए आवश्यक पूँजी हो ।
संसाधन शब्द अंग्रेजी भाषा के Resource शब्द का पर्याय है जो दो शब्दों Re तथा source से मिलकर बना है, जिनका क्रमश: Re दीर्घ अवधि या पुनः तथा source साधन या उपाय है । अर्थात् प्रकृति में उपलब्ध वे साधन जिन पर कोई जैविक समुदाय दीर्घ अवधि तक निर्भर रह सके तथा उसमें पुनः पूर्ति या पुनः निर्माणक की क्षमता हो ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *