BR SST बहुराष्ट्रीय कंपनी किसे कहते हैं ? July 24, 2022163 Views 0 Comments बहुराष्ट्रीय कंपनी किसे कहते हैं ? उत्तर ⇒ऐसी कंपनियाँ जो किसी एक देश में स्थित मुख्यालय से अनेक देशों में उत्पादन और सेवाओं का नियंत्रण करती है और अरबों रुपयों की पूँजी वाली हो बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ कहलाती हैं। नोकिया, पेप्सी इत्यादि इसके उदाहरण है।