बाह्य-स्त्रोतिकरण किसे कहते हैं ?
बाह्य-स्त्रोतिकरण किसे कहते हैं ?
उत्तर :- बाह्य-स्त्रोतिकरण वह प्रक्रिया है, जिसमें कोई देश अपने देश के रोजगार को बाहर स्थानांतरित करके कार्य को संपन्न कराता है जैसे—कॉलसेंटर जो भारत में स्थित होकर भी अमेरिकी कंपनियों का कार्य कर रहा माध-स्त्रोतिकरण का सबसे ज्यादा लाभ भारत एवं चीन को मिला है जहाँ पर श्रमशक्ति अपेक्षाकत सस्ती है।