बिहार के इस स्टेशन से महाकुंभ में जाने के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें, टिकट काउंटर भी बढ़ें; देखें पूरी लिस्ट
बिहार के इस स्टेशन से महाकुंभ में जाने के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें, टिकट काउंटर भी बढ़ें; देखें पूरी लिस्ट
प्रयागराज में सोमवार से शुरू हुए महाकुम्भ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने गया जंक्शन से प्रयागराज के लिए अतिरिक्त 40 स्पेशल ट्रेन का परिचालन कराने का निर्णय किया है। ट्रेनों में सुरक्षा के लिए रेलवे गंभीर है तथा आरपीएफ और जीआरपी टीम द्वारा सुरक्षा बढ़ायी गई है।
गया जंक्शन से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सर्वाधिक हो सकता हैं। यहां से जहानाबाद, अरवल, नवादा, नालंदा, झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग,चतरा आदि जिले के लोग निर्भर रहते हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए रेलवे ने गया से तथा गया जंक्शन से विभिन्न तिथियों में परिचालन के लिए 40 विशेष ट्रेनें देने का निर्णय किया है।
टिकट काउंटरों को थर्मल प्रिंटर से किया गया लैश
महाकुम्भ मेले में भाग लेने के लिए गया जंक्शन से जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टिकट काउंटरों की संख्या में इजाफा किया गया है। अब डेल्हा की ओर तीन काउंटर तथा मेन टिकट बुकिंग भवन में आठ काउंटरों का संचालन होगा। तीन काउंटर बढाने के साथ चार ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी संचालित किए गए हैं।
गया जंक्शन से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें
गया-वापी स्पेशल ट्रेन 19 और 21 जनवरी को रात 10:00 बजे गया जंक्शन से प्रयागराज के लिए चलेगी। 21 जनवरी को शाम 7:45 बजे गया से मौला अली स्पेशल ट्रेन, 23 को गया-वापी स्पेशल ट्रेन रात 10 बजे, 24 को गया से कन्याकुमारी के लिए रात 11:55 बजे, गया से कोच्चुवेली के लिए रात 11:55 बजे व गया से मौला अली के लिए 7:45 बजे शाम को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
25 जनवरी को गया से वापी के लिए रात 10 बजे और गया से कोयम्बटूर के लिए शाम 7:35 बजे स्पेशल ट्रेन चलेगी। साथ ही 25,26,27 जनवरी को गया से प्रयागराज के लिए 2:20 बजे स्पेशल ट्रेन खुलेगी। इस तरह 28 फरवरी तक विभिन्न तिथियों में प्रयागराज होते हुए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
अधिकारी और कर्मियों की छुट्टी पर लगी रोक
महाकुम्भ मेल को लेकर गया जंक्शन के कॉमर्शियल, टिकट चेकिंग व सेफ्टी से जुड़े अधिकारी और कर्मियों की छुट्टी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। साथ ही गया जंक्शन पर मेला स्पेशल अधिकारियों व कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके और यात्रियों को हर संभव सहयोग प्राप्त हो सके।
यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था पर जोन की नजर
महाकुम्भ को लेकर गया जंक्शन व डीडीयू जंक्शन सहित आसपास के रेलवे स्टेशनों पर पूर्व मध्य रेलवे जोन के अधिकारियों की निगरानी जारी है। तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो विशेष ध्यान रखने पर जीएम छत्रसाल सिंह ने विशेष फरमान जारी किया है। इसके अलावे आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार यात्रियों की सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा दी है।
Source – Hindustan