बिहार के सिर्फ 7 फीसदी स्कूलों में कम्प्यूटर-आईसीटी लैब, 73,190 विद्यालयों में कम्प्यूटर नहीं; रिपोर्ट से हड़कंप

बिहार के सिर्फ 7 फीसदी स्कूलों में कम्प्यूटर-आईसीटी लैब, 73,190 विद्यालयों में कम्प्यूटर नहीं; रिपोर्ट से हड़कंप

बिहार के सिर्फ सात फीसदी स्कूलों में ही कम्प्यूटर-आईसीटी लैब हैं। सूबे में 78,386 स्कूलों में 73,190 में कम्प्यूटर नहीं है। विभाग को जिलों से भेजी गई रिपोर्ट से यह आंकड़ा सामने आया है। अब इस आंकड़े के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस आंकड़े पर विभाग ने आपत्ति जताई है और दोबारा जांच का आदेश दिया है।

स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब के लिए कई चरणों में जिले समेत सूबे के स्कूलों में कम्प्यूटर लगे हैं। विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक शेखपुरा और वैशाली के स्कूलों में कम्प्यूटर हैं। इन दोनों जिलों में 11 से 13 फीसदी स्कूलों में कम्प्यूटर लगने की रिपोर्ट दी गई है। मुजफ्फरपुर जिले के 3423 स्कूलों में से 3177 में कम्प्यूटर नहीं है।

पूर्वी चंपारण के सबसे कम स्कूलों में कम्प्यूटर

सूबे में सबसे कम कंप्यूटर पूर्वी चंपारण के स्कूलों में लगा है। यहां 3650 में 3561 में कम्प्यूटर नहीं है। बांका में 2266 में 2207 स्कूलों में कम्प्यूटर नहीं है। पश्चिम चंपारण में 2759 में 2583 में कम्प्यूटर नहीं है। 19 जिले ऐसे हैं, जहां 93 से 97 फीसदी तक स्कूलों में कम्प्यूटर नहीं है। सीतामढ़ी में 2269 में 2091, दरभंगा में 2653 में 2439 में कम्प्यूटर नहीं है।

मुजफ्फरपुर में 700 से अधिक स्कूलों में आईसीटी लैब

जिले में 700 से अधिक मिडिल स्कूलों में आईसीटी लैब बनायी गई। पिछले दो साल में अलग-अलग चरणों में यह बनाया गया। इसके साथ ही 400 हाईस्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाया गया है। डीपीओ माध्यमिक ने कहा कि आईसीटी लैब में इंस्ट्रक्टर को अब नहीं रखना है। कई स्कूलों में जांच में कम्प्यूटर खराब मिला है। इसे लेकर संबंधित एजेंसी और विभाग को भी लिखा गया है।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *