बिहार, बिहार है, समझना पड़ेगा इसको; दिल्ली जीत से उत्साहित एनडीए पर तेजस्वी का तंज
बिहार, बिहार है, समझना पड़ेगा इसको; दिल्ली जीत से उत्साहित एनडीए पर तेजस्वी का तंज
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जीत से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एनडीए के नेताओं का जोश बढ़ गया है। एनडीए नेता दिल्ली जीत के बाद आगामी बिहार विधानसभा में भी बड़ी जीत का दावा करने लगे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली जीत से उत्साहित एनडीए नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार तो बिहार है, इसको समझना पड़ेगा। दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और बीजेपी नेता मंगल पांडेय समेत अन्य नेताओं का कहना है कि दिल्ली तो झांकी है, बिहार बाकी है।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली के चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है। जनता जिसको चुनती है, उसकी सरकार बनती है। उन्होंने कहा कि आशा है बीजेपी ने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेगी। तेजस्वी ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि वह 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापस आई है, उम्मीद है कि सिर्फ जुमलेबाजी नहीं करेगी।
बता दें कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की। हालांकि, एक-एक सीट पर बीजेपी के साथ गठबंधन में लड़ी नीतीश कुमार की जेडीयू और चिराग पासवान की लोजपा-आर को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली में बीजेपी की बड़ी जीत से बिहार में एनडीए के नेता उत्साहित हैं। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। एनडीए के नेता दिल्ली की तरह बिहार में भी बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं।
Source – Hindustan