बिहार में बाढ़ की स्थिति का वर्णन करें।
उत्तर – बिहार के उत्तरी भाग में हिमालय से निकलने वाली नदियाँ यथा कोसी, गंडक, महानंदा आदि द्वारा प्रतिवर्ष बाढ़ लाया जाता है। जिससे मानव जीवन, पशु जीवन एवं फसलों को अपार क्षति पहुँचती है। यही कारण है कि कोसी को “बिहार का शोक” कहते हैं।