बेल्जियम में सामुदायिक सरकार का गठन किस प्रकार से किया गया है ?
उत्तर- यहाँ पर सामुदायिक सरकार का एक तीसरा स्तर था जो जर्मन,फ्रेंच या डच समुदायों के विशेष प्रतिनिधियों से ही बनता है और यह सामुदायिक विषयों पर ही फैसले लेती हैं, जैसे—भाषा, संस्कृति, शिक्षा इत्यादि।