भारत पर आर्थिक महामंदी के क्या प्रभाव पड़े ?
भारत पर आर्थिक महामंदी के क्या प्रभाव पड़े ?
उत्तर ⇒ भारत पर आर्थिक महामंदी के निम्नलिखित प्रभाव पड़े
(i) आर्थिक महामंदी से भारत का आयात-निर्यात व्यापार घटकर आधा हो गया।
(ii) आर्थिक महामंदी का सबसे बुरा प्रभाव भारत के किसानों को हुआ।
(iii) आर्थिक महामंदी से शहरी वर्ग प्रभावित नहीं हुआ।
(iv) महामंदी के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार भारत से सोने का निर्यात करने लगी।
(v) आर्थिक महामंदी के कारण ही महात्मा गांधी को सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ करना पड़ा।