भारत में सड़कों की सघनता किन दो क्षेत्रों में अधिक है ? और क्यों ?
भारत में सड़कों की सघनता किन दो क्षेत्रों में अधिक है ? और क्यों ?
उत्तर-भारत में सड़कों की सघनता निम्न दो क्षेत्र में अधिक पायी जाती है।
(i) गंगा के मैदान में (बंगाल से लेकर पंजाब तक)
(ii) तमिलनाडु, केरल (पूर्वी तट से पश्चिमी तट तक)
उत्तरी मैदानी भाग में सड़कों का धनापन अधिक है। परंतु पक्की सडकों लंबाई कम है। परंतु दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य और केरल राज्य में पानी सड़कें अधिक हैं।
इन क्षेत्रों में सड़कों का घनापन अधिक होने का कारण यह है कि उत्तर भारत का मैदानी क्षेत्र हो या दक्षिण का तमिलनाड या केरल राज्य हो, यह सभी क्षेत्र की प्रधान क्षेत्र है, समतल भूभाग है, अधिक जनसंख्या वाला क्षेत्र है इसलिए इन दो में सड़कों की सघनता अधिक पायी जाती है।