भूकम्प के प्रभावों को कम करने वाले चार उपायों का उल्लेख करें।
भूकम्प के प्रभावों को कम करने वाले चार उपायों का उल्लेख करें।
उत्तर- भूकम्प के प्रभाव को कम करने वाले चार उपाय –
(i) भवनों को आयताकार होना चाहिए और नक्शा साधारण होना चाहिए।
(ii) लंबी दीवारों को सहारा देने के लिए ईंट-पत्थर या कंक्रीट के कालम
होने चाहिए।
(iii) नींव मजबूत एवं भूकम्परोधी होना चाहिए।
(iv) दरवाजे तथा खिड़की की स्थिति भूकम्परोधी होनी चाहिए।