भोजपुर जिले को 1200 करोड़ की सौगात, CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में सुरक्षा टाइट
भोजपुर जिले को 1200 करोड़ की सौगात, CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में सुरक्षा टाइट
प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रविवार को भोजपुर जिले में पहुंचेंगे। इस दौरान लगभग 1200 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात जिले को देंगे। इनमें योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और घोषणाएं शामिल हैं। इस दौरान आरा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इससे पहले जिले के जगदीशपुर प्रखंड के ककिला में पॉलिटेक्निक कॉलेज के अलावा चार सौ करोड़ रुपए की लागत से 425 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। वहीं हरिगांव में भी योजनाओं का अवलोकन कर लोकार्पण करेंगे।
इसके बाद सड़क मार्ग से जगदीशपुर के रास्ते आरा के जीरो माइल पर पहुंचकर लगभग आठ सौ करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं समेत शहर के लिए नाला निर्माण व अन्य योजनाओं की घोषणा करेंगे। जिले में सीएम के आगमन को लेकर जिला मुख्यालय में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, न्यू पुलिस लाइन और जगदीशपुर के ककिला में हेलीपैड बनाया गया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरा से ककिला, हरिगांव और जीरो माइल तक चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल के जवानों को शनिवार से ही तैनात कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड, बैरीकेडिंग, स्टॉल एवं शिलान्यास स्थल का कार्य पूरा कर लिया गया है। ककिला में 20 स्टालों पर विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को पीपीटी के माध्यम से दिखाया जाएगा। वहीं योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन ककिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में किया जाएगा। डीएम तनय सुल्तानिया, डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह और एसपी राज की ओर से शनिवार को भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया गया।
कारकेड टीम का रिहर्सल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भोजपुर में प्रगति यात्रा के तहत पहुंचने से पहले शनिवार को फाइनल टच देने को लेकर कारकेड टीम का रिहर्सल हुआ। टीम जगदीशपुर प्रखंड के ककिला पॉलिटेक्निक कॉलेज से हरिगांव तक डीएम तनय सुल्तानिया के नेतृत्व में लगभग 20 मिनट में पहुंची। कुल 12 कारकेड टीम के गाड़ियों के अलावा प्रशासन की भी चार गाड़ियां शामिल थीं। इस दौरान मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और फोर्स अपने -अपने प्वाइंट पर तैनात रही।
हेलीपैड से लेकर के हरिगांव गांव के बीच में कारकेड के संग एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड गाड़ी कतार में दिखी। रिहर्सल के बाद डीएम ने बारीकी से हर कार्य का देखा। डीएम ने ककिला व हरिगांव पहुंच मिनट टू मिनट कार्यक्रम को लेकर बारी – बारी से मॉनिटरिंग भी की।
Source – Hindustan