मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – विश्व का भौतिक भूगोल

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग – विश्व का भौतिक भूगोल

1. इन्टरट्रॉपिकल कन्वरजेंस ज़ोन (आई. टी.सी.जेड.), एक निम्न वायुदाब पेटी, स्थित है
(a) व्यापारिक एवं पछुआ हवाओं की पेटी के मध्य
(b) पछुआ एवं ध्रुवीय हवाओं की पेटी के मध्य
(c) ध्रुवों के समीपवर्ती क्षेत्र में
(d) भूमध्यरेखा पर
उत्तर – (d) अंतर उष्णकटिबंधी अभिसरण क्षेत्र विषुवत् रेखा के समीप अथवा न्यूनाधिक उसके समानांतर पाए जाने वाले वायुमंडलीय निम्न दाब का वह प्रदेश, जहाँ उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिणी-पश्चिमी व्यापारिक हवाएँ परस्पर मिलती हैं, और इस प्रकार उनका संबंध विषुवतीय शांत अथवा डोलड्रम्स से होता है। जबकि पछुआ पवन पृथ्वी के दोनों गोलाद्धों में प्रवाहित होने वाली स्थायी पवनें हैं। इन पवनों की पश्चिमी दिशा के कारण ही इन्हें ‘पछुआ पवन’ कहा जाता है। पछुआ हवाएँ दोनों गोलार्द्ध, उपोष्ण उच्च वायुदाब कटिबन्धों से उपध्रुवीय निम्न वायुदाब कटिबन्धों की ओर प्रवाहित होती हैं। व्यापारिक पवन-वे हवाएँ हैं, जो उपोष्ण उच्च दाब क्षेत्रों से भूमध्य रेखीय निम्न दाब की ओर, उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तर-पूर्व और दक्षिणी गोलार्द्ध में दक्षिण-पूर्व दिशाओं से चलती हैं। इसलिए इनको उत्तर-पूर्वी व्यापारिक पवन और दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक पवन कहा जाता है।
2. समप्राय मैदान संबंधित है  
(a) वायु से
(b) भूमिगत जल से
(c) हिमनद से
(d) नदी से
उत्तर – (d) समप्राय (Peneplain) मैदान नदी से संबंधित है। वास्तव में समप्रदाय मैदान एक प्रमुख प्रवाही जल (नदी) कृत अपरदनात्मक स्थलरूप है। समप्राय मैदान समुद्र तल के निकट स्थित मैदान है, जिनका निर्माण नदियों के अपरदन के फलस्वरूप होता है।
3. स्ट्रॉम्बोली है , एक-
(a) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(b) जागृत ज्वालामुखी
(c) निर्वापित ज्वालामुखी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b) ज्वालामुखी पृथ्वी की सतह पर उपस्थित ऐसी दरार या मुख होता है, जिससे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, राख आदि बाहर आते हैं। ज्वालामुखी कई प्रकार के होते हैं जैसे-प्रसुप्त ज्वालामुखी, जागृत ज्वालामुखी, मृत ज्वालामुखी आदि। स्ट्रॉम्बोली का ज्वालामुखी एक जागृत ज्वालामुखी है। वैज्ञानिकों के अनुसार कोई ज्वालामुखी वर्तमान में फट रहा हो, या फिर उसमें गैस रिसने, धुआँ या लावा उगलने या भूकम्प आने जैसे सक्रियता के चिन्ह होते हैं, तो उसे सक्रिय (जाग्रत) माना जाता है। स्ट्रॉम्बोली इटली का एक छोटा आइलैण्ड है। इटली का ऐटना ज्वालामुखी भी सक्रिय ज्वालामुखी है। स्ट्रॉम्बोली भूमध्य सागर में सिसली के उत्तर में लिपारी द्वीप पर स्थित है। इसमें हमेशा प्रज्जवलित गैस निकलती है जिससे आस-पास का भाग प्रकाशित रहता है। इसलिए इसे भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ भी कहा जाता है।
4. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कैस्पियन सागर से सीमा नहीं बनाता  है ?
(a) अजरबैजान
(b) ईरान
(c) इराक
(d) कजाकिस्तान
उत्तर – (c) ‘कैस्पियन सागर’ एशिया की एक झील है, जिसे अपने विशाल आकार के कारण सागर कहा जाता है। मध्य एशिया में स्थित यह झील क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व की सबसे बड़ी झील है। इसका क्षेत्रफल 430000 वर्ग किलोमीटर तथा आयतन 78200 घन किलोमीटर है। हालांकि पर्यावरण असंतुलन के कारण इसके क्षेत्रफल में भी परिवर्तन हुआ है। यह झील कई देशों को जोड़ती है। यह पूर्व सोवियत गणराज्यों रूस, कजाकिस्तान, अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान से घिरा है, इसके दक्षिण में ईरान है। अतः इराक की सीमा कैस्पियन सागर को स्पर्श नहीं करती। इस सागर पर दावेदारी करने वाले प्रमुख देशों में रूस, तुर्कमेनिस्तान, अजरबैजान कजाकिस्तान तथा ईरान हैं ।
5. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही समेलित नहीं है ? 
(a) कैनियन – नदी
(b) ज्यूजन – वायु
(c) इन्सेलबर्ग – हिमनद
(d) मोरेन – हिमनद
उत्तर – (c) दिये गये विकल्पों में युग्म (c) सुमेलित नहीं है, क्योंकि इन्सेलबर्ग का संबंध हिमनद से नहीं है। इन्सेलबर्ग जर्मन भाषा का शब्द है जिसका अर्थ पर्वत, द्वीप या द्वीपीय पर्वत होता है। विस्तृत रेगिस्तान में कठोर चट्टानें जिनका अपरदन नहीं हो पाता के सामान्य सतह से ऊँचे टीले इस तरह लगते हैं, मानों सागर में द्वीप खड़े हों, जबकि कैनियन एक प्रमुख प्रवाही जल (नदी) कृत अपरदनात्मक स्थलरूप है। इसी तरह मोरेन एक हिमनद है तथा ज्यूजन एक वायु द्वारा निर्मित आकृति है।
6. ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ पर स्थित है?
(a) प्रशांत महासागर में
(b) हिन्द महासागर में
(c) भूमध्य सागर में
(d) अटलांटिक महासागर में
उत्तर – (a) ग्रेट बैरियर रीफ विश्व की सबसे बड़ी मूँगे की दीवार है। इस दीवार की लंबाई लगभग 1200 मील तथा चौड़ाई 10 मील से 9 मील तक है। यह प्रशांत महासागर में स्थित है, जबकि अटलांटिक महासागर सम्पूर्ण पृथ्वी के छठवें भू-भाग तक फैला है। इसका क्षेत्रफल 8.2 करोड़ वर्ग किमी. है।
7. वर्ष का सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है ? 
(a) 21 मई
(b) 21 जून
(c) 22 दिसम्बर
(d) 25 दिसम्बर
उत्तर – (b) 21 जून को सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध के समीप होता है और दक्षिणी गोलार्द्ध से दूर। अतः उत्तरी गोलार्द्ध में ग्रीष्म ऋतु और दक्षिणी गोलार्द्ध में शीत ऋतु होती है। 21 जून को उत्तरी गोलार्द्ध में दिन बड़े और रात्रि छोटी होती हैं। इस प्रकार 21 जून को वर्ष का सबसे बड़ा दिन तथा 22 दिसम्बर को वर्ष का सबसे छोटा दिन होता है।
8. सर्वाधिक ‘लवणता’ किस सागर में पायी जाती है? 
(a) मृत सागर
(b) लाल सागर
(c) हिन्द महासागर
(d) अरब सागर
उत्तर – (a) सामान्यतया सागरीय जल में लवण पदार्थ घुले रहते हैं, जिसे सागरीय जल की लवणता कहते हैं। यह खारापन या लवणता उन सभी घुले हुए खनिज पदार्थों से प्राप्त होता है, जो समुद्र जल में स्वतंत्र रूप से निश्चित अनुपात में मिलते हैं। विश्व की सर्वाधिक लवणता वाला सागर जार्डन का मृत सागर (Dead Sea) है, जिसमें 23.8 प्रतिशत लवणता है। महासागरों में औसत लवणता 35 प्रतिशत पायी जाती है, जबकि लाल सागर में लवणता का अनुपात 37 प्रतिशत से 41 प्रतिशत है।
9. समान वर्षा वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा कही जाती है ? 
(a) आइसोबार
(b) आइसोहाइट
(c) आइसोथर्म
(d) आइसोहैलाइन
उत्तर – (b) आइसोहाइट (Isohyets) ऐसी रेखाएँ हैं, जो समान वर्षा वाले क्षेत्र को प्रदर्शित करती है, जबकि आइसोबार (Isobar) ऐसी रेखाएँ हैं, जो समदाब की स्थिति को व्यक्त करती है। इसी तरह आइसोहैलाइन (Isohaline) ऐसी रेखाएँ हैं जो समान खारेपन की मात्रा को व्यक्त करती हैं तथा आइसोथर्म (Isotherm) रेखाएँ समताप को प्रदर्शित करने वाली रेखाएँ हैं।
10. ‘अल्फाल्फा’ है 
(a) एक प्रकार की घास
(b) एक जनजाति
(c) एक पशु
(d) एक नगर
उत्तर – (a) ‘अल्फाल्फा’ एक प्रकार की घास है, जो एक फलीदार बारहमासी पौधा है। दुनिया भर में पशुओं के चारे के रूप में उगाया जाता है और ज्यादातर इसकी खेती सूखी घास के रूप होती है। सूखी घास के रूप में अल्फाल्फा में सबसे ज्यादा पोषण मूल्य है। इसके अलावा अल्फाल्फा का प्रयोग हर्बल दवाईयों के रूप में लगभग 1500 वर्षों से हो रहा है। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और अन्य धातुओं का, विटामिनों में B समूह, विटामिन C विटामिन E और विटामिन D का आधिक्य होता है।
11. गरजता चालीसा, प्रचण्ड पचासा एवं चीखता साठा क्या हैं ? 
(a) समुद्री तूफान
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें
(c) उत्तरी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें
(d) प्रशांत महासागरीय धाराएँ
उत्तर – (b) दक्षिणी गोलार्द्ध में 40° दक्षिणी अक्षांश से 60° दक्षिणी अक्षांशों के मध्य पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा से तीव्र शक्तिशाली एवं चिरस्थायी प्रवाहित होने वाली पवन को प्रचण्ड पश्चिमी पवन कहा जाता है, जो झंझावत का रूप ग्रहण कर लेती है। इन पवनों के प्रवाहन के समय आकाश मेघाच्छादित हो जाता है और मौसम नम एवं कठोर हो जाता है जिन अक्षांशों के समीप ये प्रवाहित होते हैं, उन्हें नाविक ‘तूफानी चालीसा’ कहते हैं। प्रचण्ड गति से चलने के कारण इन्हें 40° अक्षांशों में गरजता चालीसा (Roaring Forties), 50° अक्षांशों में भयंकर पचासा (Furious Fifties) तथा 60° अक्षांश पर चीखता साठा ( Stricking Sixties) कहा जाता है।
12. ओजोन परत को सर्वाधिक नुकसान पहुँचाने वाले प्रदूषक हैं – 
(a) हाइड्रोकार्बन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
उत्तर – (d) ओजोन परत पृथ्वी के लिए एक आवरण का काम करती है तथा सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को रोकती है। ओजोन परत को नुकसान पहुँचाने वाले प्रदूषकों में प्रश्न में दी गयी सभी गैसें सम्मिलित हैं, किन्तु सर्वाधिक नुकसान क्लोरो फ्लूरो कार्बन से पहुँचता है। अद्यतन वैज्ञानिक अध्ययनों में स्पष्ट किया गया है कि यदि क्लोरो-फ्लोरो कार्बन का निर्माण होता रहा तो ओजोन परत नष्ट हो जायेगी। इसे सामान्य रूप से ओजोन परत में छिद्र होना कहा जाता है, चूँकि क्लोरो-फ्लोरो कार्बन का उपयोग डिओडरेंट, हेयर स्प्रे, सेविंग क्रीम तथा रेफ्रिजरेटर सहित हजारों वस्तुओं में होता जो ओजोन के लिए खतरनाक है।
13. महान हिम युग का संबंध किससे हैं?
(a) प्लीस्टोसीन
(b) ओलिगोसीन
(c) होलोसीन
(d) इओसीन
उत्तर – (a) पृथ्वी के इतिहास में ऐसे कई युग हुए हैं, जब भूमि के अनेक भाग हिम से ढके हुए थे। इन्हें ही महान् हिमयुग (Great Ice-Ages) कहा गया। महान् हिम युग का संबंध मुख्य रूप से प्लीस्टोसीन (अत्यंत नूतन युग) था, जो पृथ्वी पर आज से 25,88,000 वर्ष पहले शुरु हुआ और आज से 11,700 वर्ष पहले समाप्त हुआ। प्लीस्टोसीन से पहले प्लायोसीन युग तथा बाद होलोसीन युग आया। होलोसीन वर्तमान में भी जारी है।
14. एंडीज पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है ? 
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) यूरोप
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) उत्तर अमेरिका
उत्तर – (c) विश्व की सबसे लम्बी पर्वत श्रेणी के रूप में विख्यात् एंडीज पर्वत श्रेणी दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर उत्तर से दक्षिण की ओर फैली है।
15. भूमध्यरेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है ? 
(a) कीनिया (केन्या)
(b) मैक्सिको
(c) इंडोनेशिया
(d) ब्राजील
उत्तर – (b) भूमध्य रेखा, दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रीका तथा दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के उत्तरी भाग से पूर्व से पश्चिम की ओर गुजरती है, जिसकं अंतर्गत कीनिया (केन्या), इंडोनेशिया तथा ब्राजील तो आते हैं, लेकिन उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित मैक्सिको नहीं आता अर्थात् मैक्सिको से भूमध्य रेखा नहीं गुजरती है।
16. अलास्का निम्नलिखित में से किस देश का हिस्सा है? 
(a) ग्रीनलैण्ड
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) कनाडा
(d) रूस
उत्तर – (b) अलास्का संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य है, जो क्षेत्रफल की दृष्टि से अमेरिका का सबसे बड़ा राज्य है। इसे अमेरिका ने मार्च 1867 में रूस से खरीदा था।
17. ‘इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन’ द्वारा सन् 2006 में दी गई एक नई परिभाषा के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा ‘ग्रह’ नहीं है ? 
(a) यूरेनस
(b) नेप्च्यून
(c) प्लूटो
(d) जूपिटर
उत्तर – (c) इन्टरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन द्वारा सन् 2006 में प्राग में हुई बैठक में दी गई नई परिभाषा में ‘प्लूटो’ को ‘ग्रह’ नहीं माना गया. क्योंकि इसकी पृथक् कक्षा नहीं है। इस प्रकार प्लूटो को ग्रह की श्रेणी से बाहर करने के बाद सौर मण्डल के ग्रहों की संख्या 9 से घटकर 8 रह गयी है।
18. माउंट एवरेस्ट……….. देश में है ?
(a) चीन
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) भूटान
उत्तर – (c) विश्व प्रसिद्ध हिमालय पर्वत की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट के नाम से जानी जाती है। 8,848 मीटर ऊँची माउंट एवरेस्ट की चोटी नेपाल में स्थित है।
19. ताजे पानी की विश्व की विशालतम झील है ? 
(a) लेक ह्यूरोन
(b) बैकाल झील
(c) लेक मिशिगन
(d) चिल्का झील
उत्तर – (c) ताजे पानी की विश्व की सबसे बड़ी झील ‘सुपीरियर झील’ है, लेकिन प्रश्न में दिये गये विकल्पों में सयुंक्त राज्य अमेरिका की लेक मिशिगन झील ताजे पानी की विशालतम झील है, बैकाल झील एशिया की सबसे बड़ी पानी की झील है, जबकि चिल्का झील भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है।
20. विश्व का सबसे गहरा महासागरीय गर्त है।
(a) टोंगा
(b) मेरियाना
(c) फिलीपाइन
(d) करमाडेक
उत्तर – (b) विश्व का सबसे गहरा महासागरीय गर्त मेरियाना है। प्रशान्त महासागर के इस गर्त की गहराई 11,033 मीटर है, जबकि टोंगा दक्षिणी प्रशांत महासागर व फिलीपाइन उत्तरी प्रशांत महासागर के गहरे गर्त हैं।
21. विश्व की सबसे लंबी नदी है
(a) अमूर
(b) ह्वांग हो
(c) अमेजन
(d) नील
उत्तर – (d) विश्व की सबसे लम्बी नदी नील है, जिसकी कुल लम्बाई 6,690 कि.मी. है। जबकि अमेजन दूसरी सबसे लम्बी नदी है, जिसकी लम्बाई 6296 कि.मी. है। ह्वांगहो की लम्बाई 4,667 किमी. और आमूर की लम्बाई 4,352 किमी. है।
22. विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन-सा है ?  
(a) गिब्सन
(b) ग्रेट सैंडी
(c) गोबी
(d) सहारा
उत्तर – (d)
23. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सौरमंडल का नहीं है ?
(a) बुध
(b) फ्लोरिडा
(c) शुक्र
(d) शनि
उत्तर – (b) सौरमंडल के नौ ग्रहों में से प्लूटो की मान्यता समाप्त करने के बाद 8 ग्रह रह गये हैं। जो बुध, शुक्र, पृथ्वी, बृहस्पति, शनि, यूरेनस तथा नेप्च्यून हैं। अतः फ्लोरिडा सौरमण्डल का सदस्य ग्रह नहीं है ।
24. पृथ्वी पर महासागरों की संख्या कितनी है ? 
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a) विश्व में 29 प्रतिशत स्थल और 71 प्रतिशत जल का भाग है। इस 71 प्रतिशत जलमण्डल का 88.9 प्रतिशत भाग महासागरों का है। पृथ्वी पर महासागरों की संख्या 5 है- ( 1 ) प्रशान्त महासागर, (2) अटलाण्टिक महासागर (3) हिन्द महासागर, (4) आर्कटिक महासागर, (5) अन्टार्कटिका महासागर ।
25. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ?
(a) 107.7 मिलियन किमी.
(b) 142.7 मिलियन किमी.
(c) 146.6 मिलियन किमी.
(d) 149.6 मिलियन किमी.
उत्तर – (d) पृथ्वी के लिए ताप का प्रधान स्रोत सूर्य जो पृथ्वी से लगभग 149.6 मिलियन किमी. अथवा 14.96 करोड़ किमी. दूर है। पृथ्वी, बुध ओर शुक्र के बाद सूर्य के समीप वाला तीसरा ग्रह है। सूर्य से पृथ्वी की मध्य दूरी को खगोलीय इकाई कहा जाता है।
26. शनि ग्रह-
(a) प्लूटो से ठंडा है
(b) नेप्च्यून से ठंडा है
(c) नेप्च्यून से गर्म है
(d) जूपिटर से गर्म है
उत्तर – (c) शनि ग्रह, नेप्च्यून से गर्म है। यह स्थिति उक्त चारों ग्रह के तापमान से स्पष्ट हो जाती है
1. प्लूटो – 220°C
2. नेप्च्यून – 193°C
3. जूपिटर 108°C
4. शनि – 139° C
27. ग्रीष्म अयनान्त प्रतिवर्ष होता है
(a) 23 सितम्बर को
(b) 21 मार्च को
(c) 4 जुलाई
(d) 21 जून को
उत्तर – (d) सूर्य की उत्तरायण और दक्षिणायन की स्थिति में वर्ष दो अयनान्त होते हैं। उत्तरी गोलार्द्ध में शीत अयनान्त जो 21 दिसम्बर को होता जिसमें है, जो वर्ष का सबसे छोटा दिन होता है। इसके विपरीत ग्रीष्म अयनान्त 21 जून को होता वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है।
28. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकार्ड किये जाते हैं 
(a) भू-मध्य रेखा पर
(b) 10° उत्तरी अक्षांश पर
(c) 20° उत्तरी अक्षांश पर
(d) 25° उत्तरी अक्षांश पर
उत्तर – (d) पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम 25° उत्तरी अक्षांश पर रिकार्ड किये गये हैं। हालाँकि भू-मध्य रेखा पर सूर्य किरणें लम्बवत् चमकने से वर्ष भर उच्च तापक्रम बना रहता है, लेकिन सूर्य की उत्तरायण की स्थिति में कर्क रेखा के समीप सर्वाधिक तापमान रहता है। इसका एक कारण यह है विषुवत् रेखीय क्षेत्रों में आकाश बादलों से आच्छादित होने के कारण इन क्षेत्रों को अधिक सूर्यताप प्राप्त नहीं हो पाता है, जबकि कर्क रेखा एवं मकर रेखाओं के पास आकाश साफ होने से अधिक सूर्यताप मिलता है।
29. किस प्रकार के मौसम में नुकीली पत्ती  ( शंकुधारी ) वन पाये जाते हैं ?
(a) सवाना
(b) आभ्यंतरिक (भूमध्यसागरीय)
(c) साइबेरियन
(d) गर्म मरूस्थल
उत्तर – (c) शंकुधारी वन टैगा जलवायु की विशेषताएँ है। साइबेरिया में शंकुधारी वन पाये जाते हैं। इन वनों का उपयोग लुगदी उद्योग में व्यापारिक स्तर पर किया जाता है।
30. पछुआ हवाएँ वे हवाएँ हैं, जो बहती हैं 
(a) ध्रुवीय क्षेत्रों के ऊपर
(b) रात्रि में पृथ्वी से समुद्र की ओर तथा दिन में समुद्र से पृथ्वी की ओर
(c) मौसम पर निर्भर होकर विभिन्न दिशाओं में
(d) भूमध्य रेखा से 30° 60° उत्तर तथा दक्षिण अक्षांश रेखाओं के मध्य
उत्तर – (d) उपोष्ण वायुदाब कटिबंध से उप- ध्रुवीय निम्न वायुदाब कटिबंध की ओर चलने वाली पश्चिमी पवनों को पछुआ पवन कहते हैं। इन पवनों का विस्तार 40-65°N & S अक्षांशों के मध्य होता है। उत्तरी गोलार्द्ध में ये दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में उत्तर-पश्चिम से दक्षिण पूर्व की ओर बहती है।
31. बेंगुला धारा है
(a) गर्म महासागरीय धारा
(b) तीव्र गर्म महासागरीय धारा
(c) ठंडी महासागरीय धारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c) बेंगुला ठण्डे जल की धारा है जो दक्षिण अटलांटिक महासागर में अफ्रीका में दक्षिण-पश्चिम तट पर दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है।
32. आभ्यन्तरित प्रकार का ( भूमध्यसागरीय ) मौसम पाया जाता है- 
(a) फ्लोरिडा में
(b) कैलिफोर्निया में
(c) मध्य चीन में
(d) हंगरी में
उत्तर – (b) भू-मध्यसागरीय जलवायु 30-45° N & S अक्षांशों के मध्य महाद्वीपों के पश्चिमी तटों पर पायी जाती है। भू-मध्यसागरीय जलवायु की महत्वपूर्ण विशेषता सर्दियों में वर्षा, गर्मियों में अवर्षा मुख्य है।
33. देशांतरीय दूरी एक घंटे के समयांतराल के बराबर होती है
(a) 15 डिग्री
(c) 45 डिग्री
(b) 30 डिग्री
(d) 60 डिग्री
उत्तर – (a) पृथ्वी अपनी धुरी पर एक पूरा चक्कर लगाने में 360° घूमती है तथा 24 घंटे का समय लेती है। अर्थात् 24 घंटे = 360° 1 घंटा = 360/24 = 15°
34. समान वर्षा वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा कही जाती है- 
(a) आइसोबार
(b) आइसोहाइट
(c) आइसोथर्म
(d) आइसोहैलाइन
उत्तर – (b) आइसोबार – समान ताप, आइसोहैलाइन समान दबाव, आइसोहाइट- समान वर्षा, आ समान लवणता वाले बिन्दुओं को मिलाने वाली समरेखाएँ हैं।
35. प्रकाश वर्ष होता है
(a) एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की जाने वाली दूरी
(b) पृथ्वी और सूर्य के बीच में औसत दूरी
(c) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच में औसत दूरी
(d) सूर्य तथा किसी ग्रह के बीच में औसत दूरी
उत्तर – (a) एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की गई दूरी को प्रकाश वर्ष कहते हैं। यह वृहत्तम दूरी मापने की इकाई पारसेक के पश्चात् की बड़ी इकाई मानी जाती 3.26 प्रकाश वर्ष = 1 पारसेक।
36. सूर्य की सबसे धीरे परिक्रमा कौन-सा ग्रह लगाता है ? 
(a) प्लूटो
(b) बृहस्पति
(c) मार्स
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (d) प्लूटो को ग्रह का दर्जा समाप्त कर दिए जाने के पश्चात् वरूण सूर्य की परिक्रमा करने वाला धीमा ग्रह हो गया है। वरूण 165 वर्षों में सूर्य के चारों ओर घूमता है। मंगल 687 दिनों में बृहस्पति 12 वर्षों में सूर्य की परिक्रमा कर पाते हैं।
37. निम्न में से कौन-सा स्थान कम बादल वाला है ? 
(a) शिरोकुमुलश (पक्षाभ कपासी)
(b) पक्षाभ परतीले
(c) कुन्तल कपासी (मध्यकपासी)
(d) वर्षीले परतीले (वर्षास्तरी मेघ)
उत्तर – (d) पक्षाभ कपासी बादल, पक्षाभ स्तरी बादल उच्च मेघ के अंतर्गत मध्य कपासी बादल मध्यम ऊँचाई के बादल तथा वर्षीले परतीले बादल कम/निम्न ऊँचाई वाले बादल कहलाते हैं।
38. भारत प्रमुखतः एक उष्णकटिबंधीय देश कहलाता है निम्न के कारण –
(a) अक्षांशीय विस्तार
(b) देशांतरीय विस्तार
(c) क्षेत्रीय आकार
(d) उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु
उत्तर – (c) जलवायु प्रदेशों के निर्धारण में अक्षांशीय विस्तार का महत्व है, जबकि देशांतरीय विस्तार, समय कटिबन्धों ( Time Zones) के लिए महत्वपूर्ण होता है।
39. अभिकथन (A) : हवा के पैटर्न्स दक्षिण गोलार्द्ध में घड़ी की सुई की दिशा में (दक्षिणावर्त्त) एवं उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सुई के विपरीत दिशा में (वामावर्न) होते हैं।
कारण (R) : उत्तरी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में हवा के पैटर्न्स कोरियोलिस प्रभाव से निश्चित होते हैं। 
उत्तर – (a) हवा के पैटर्न्स दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सुई की दिशा में (दक्षिणावर्त) एवं उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सुई के विपरीत दिशा में (वामावर्त) होते हैं, क्योंकि उत्तरी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में हवा पैटर्न्स कोरियालिस प्रभाव से निश्चित होते हैं। अतः कथन कारण दोनों सही है तथा व्याख्या भी सही है।
40. वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है ? 
(a ) 10 – 11%
(b) 18-20%
(c) 40-42 %
(d) 78-79 %
उत्तर – (d) वायुमण्डल में 78% नाइट्रोजन 21% ऑक्सीजन, कार्बन डाइ ऑक्साइड 0.03 तथा शेष अन्य गैसें रहती हैं।
41. संसार का सबसे ऊँचा जल प्रपात कौन-सा है ? 
(a) नियाग्रा
(b) साल्टो एंजल
(c) रिब्बन
(d) तुगेला
उत्तर – (b) वेनेजुएला में ओरिनिकों नदी की सहायक कैरो नदी पर स्थित साल्टो एजल जल प्रपात संसार का सबसे ऊँचा (979 मी.) जल-प्रपात है।
42. कौन-सा ग्रह सौर जगत का सबसे दूर का ग्रह है? 
(a) नैप्च्यून (वरूण)
(b) प्लूटो (यम)
(c) कभी वरूण , कभी यम
(d) बृहस्पति
उत्तर – (c) प्लूटो (यम) की परिक्रमा कक्षा वरुण कक्षा को काटती है। प्लूटो का परिक्रमा पथ अत्यंत दीर्घवृत्तीय एवं विस्तृत है जिससे इसकी न्यूनतम दूरी घटकर 270 करोड़ मील तथा अधिकतम दूरी 460 करोड़ मील हो जाती है। प्लूटो के इस अनियंत्रित व्यवहार के कारण उस समय वरुण सूर्य से दूरस्थ ग्रह हो जाता है। नोट- वर्तमान में प्लूटो ग्रह नहीं है।
43. निम्नलिखित में से” कौन-सा बाल्कन देश नहीं है? 
(a) स्लोवेनिया
(b) बुल्गारिया
(c) रोमानिया
(d) ऑस्ट्रिया
उत्तर – (d) ऑस्ट्रिया
44. भूमध्यसागरीय क्षेत्र में भारी वर्षा कब होती है ? 
(a) गर्मियों में
(b) बसन्त ऋतु
(c) शीत (जाड़े) ऋतु में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c) भूमध्य सागरीय या रूम सागरीय जलवायु 30° से 45° अक्षांशों के मध्य भूमध्य सागरीय प्रदेशों एवं महाद्वीपों के पश्चिमी तटों पर पायी जाती है। यहाँ गर्मी एवं जाड़े की दो स्पष्ट ऋतुएँ मिलती हैं। यहाँ न तो गर्मियों में अधिक गर्मी पड़ती है और न ही जाड़े में अधिक जाड़ा। भूमध्य सागरीय क्षेत्रों में वर्षा मुख्यतः शीत ऋतु (जाड़े) में होती है, तथा वर्षा मुख्यतः चक्रवातीय प्रकार की होती है। वार्षिक वर्षा 40 से.मी. से 80 से.मी. तक होती है।
45. डियागो गार्सिया कहाँ स्थित है?
(a) हिन्द महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) आर्कटिक महासागर
(d) अटलाण्टिक महासागर
उत्तर – (a) हिन्द महासागर में मारीशस के निकट स्थित डियागो गार्सिया द्वीप पर अमेरिका ने एक विशाल नौ-सेना केन्द्र स्थापित करने का निश्चय किया है। इसका भारत तथा अन्य तटवर्ती देशों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि हिन्द महासागर विश्व का तीसरा विशालतम महासागर है (क्षेत्रफल -73442700 वर्ग कि.मी.)। हिन्द महासागर के प्रमुख द्वीप निम्न हैं- मैडागास्कर, श्रीलंका, जावा, सुमात्रा, अंडमान निकोबार, रीयूनियन, जंजीबार, मारीशस, कोमोरो, मालदीव, सेशेल्स, डियागो गार्सिया, कोकोज, अमरैंटीज आदि।
46. ‘हेल- बॉप’ किसका नाम है ? 
(a) पुच्छल तारा
(b) कार्टून चित्र
(c) अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी
(d) एक खिलौना
उत्तर – (a) धूमकेतु (Comets) आकाशीय धूल , गैस, बर्फ आदि पदार्थों से निर्मित आकाशीय पिण्ड है। सूर्य की ओर स्थित भाग के पदार्थों के वाष्पीकरण से इसके सिर (Head) का निर्माण होता है। इसकी पूंछ सदैव सूर्य से दूर होती है। टेम्पल-1, हेलबॉप, फोर्ब्स, हेली आदि धूमकेतुओं के उदाहरण हैं। हेली धूमकेतु प्रत्येक 76 वें वर्ष में दिखलाई पड़ता है।
47. निम्न में से कौन-सी राजधानी डेन्यूब नदी पर स्थित नहीं है ? 
(a) बेलग्रेड रोम
(b) बुडापेस्ट
(c) रोम
(d) वियना
उत्तर – (c) डेन्यूब नदी पर बुडापेस्ट (हंगरी), बेल्प्रेड (यूगोस्लाविया), वियना (आस्ट्रिया) नगर स्थित हैं। जबकि रोम (इटली) टाइबर नदी पर स्थित है।
नगर – नदी
वाशिंगटन डी.सी.  – पोटोमैक
(सं. रा. अमेरिका)
मास्को (रुस)  – मोस्कवा
लिस्बन (पुर्तगाल) – टंगस
बर्लिन (जर्मनी) – स्प्री
शंघाई (चीन) – याँगटिसीक्यांग
काहिरा (मित्र) – नील
 कीव (रूस) – नीपर
 48. सौरमण्डल में सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ?  
(a) बृहस्पति
(b) वरुण
(c) अरुण (यूरेनस)
(d) शनि
उत्तर – (a) बृहस्पति (Jupiter) सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह है। इसका व्यास 142800 कि.मी. है। आकार की दृष्टि से सौरमण्डल के पांच ग्रहों का घटता हुआ क्रम इस प्रकार है- बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण तथा यम । बृहस्पति के वृहद आकार के कारण इसे ‘तारा सदृश’ ग्रह कहा जाता है। बृहस्पति को ‘मास्टर ऑफ गॉड्स’ भी कहा जाता है। बृहस्पति के कुल 63 उपग्रह है। जिनमें गैनीमेड, केलिस्टो, यूटोपा आदि प्रमुख हैं। वरुण (Neptune) आकार में चौथा सबसे बड़ा ग्रह है। अरुण (Uranus) सौरमण्डल का तीसरा सबसे बड़ा ग्रह है जो शुक्र की भांति अपने अक्ष पर पूरब से पश्चिम ( घड़ी के विपरीत दिशा में) सूर्य का चक्कर लगाता है।
इसे ‘हरा ग्रह’ भी कहते हैं। शनि दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है। शनि के सर्वाधिक 46 उपग्रह हैं इसके चारों ओर छल्ले पाए जाते हैं।
49. ‘सिस्मोग्राफ’ क्या रिकार्ड करता है ?
(a) हृदय की धड़कन
(b) वायुमण्डल का दबाव
(c) भूचाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c) भूकम्पीय तरंगों की तीव्रता को अभिलिखित करने वाले यंत्र को ‘सिस्मोग्राफ’, ‘सिस्मोमीटर’ अथवा ‘भूकम्पलेखी’ कहते हैं। भूकम्प विषयक तथ्यों का अध्ययन करने वाले विज्ञान को ‘सिस्मोलाजी’ कहते हैं। ‘सिस्मोग्राफ’ में 1 से 10 तक अंकों के चिन्ह बने होते हैं। 1 से 4 अंकों वाले कम तीव्रता के भूकम्प विनाशकारी नहीं होते जबकि 5 से 10 अंकों की तीव्रता वाले भूकम्प क्रमशः अधिक विनाशकारी होते हैं। वायुमण्डल का दबाव नापने वाला यंत्र ‘बैरोमीटर’ तथा वायुमण्डल की आर्द्रता को नापने वाले यंत्र को हाइग्रोमीटर कहते हैं। हृदय की धड़कन को अभिलिखित करने वाले यंत्र को ‘कार्डियोग्राफ’ कहते हैं।
50. ‘माउण्ट एवरेस्ट’ कहां है ? 
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) तिब्बत
(d) नेपाल
उत्तर – (d) हिमालय भारत के उत्तर में स्थित वलित या मोड़दार पर्वत है जिसमें विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर पाये जाते हैं। हिमालय पर्वत की ‘माउण्ट एवरेस्ट’ नामक चोटी विश्व की सर्वाधिक ऊँची पर्वत चोटी है। लगभग 8848 मीटर ऊँची यह चोटी नेपाल में स्थित है। भारतीय हिमालय का सर्वोच्च पर्वत शिखर गाडविन आस्टिन या K2 है। जम्मू कश्मीर में स्थित इस चोटी की ऊँचाई 8611 मीटर है। भारतीय हिमालय के अन्य ऊँचे पर्वत शिखर नंगा पर्वत, कंचनजंगा, बद्रीनाथ, केदारनाथ आदि हैं।
51. वर्ष भर रात और दिन कहां बराबर होते हैं ? 
(a) उत्तरी ध्रुव पर
(b) दक्षिणी ध्रुव पर
(c) भूमध्य रेखा पर
(d) कहीं नहीं
उत्तर – (c) भूमध्य रेखा (विषुवत रेखा) पर वर्ष भर दिन-रात बराबर होते हैं। यहाँ पर दिन और रात 12-12 घण्टे के होते हैं। उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव पर 6-6 मास के दिन एवं रात होते विषुवत रेखा पृथ्वी भागों में बाँटती है, जिसे उत्तरी गोलार्द्ध एवं दक्षिणी गोलार्द्ध कहा गया है। उत्तरी गोलार्द्ध में 21 जून, सबसे बड़ा दिन होता है और 22 दिसम्बर सबसे छोटा दिन होता है। जबकि दक्षिणी गोलार्द्ध में 22 दिसम्बर सबसे बड़ा दिन और 21 जून सबसे छोटा दिन होता है। दोनों गोलाद्धों में 21 मार्च तथा 23 सितम्बर को दिन-रात बराबर होते हैं ।
52. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौर मण्डल का केन्द्र है, और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है ?
(a) न्यूटन
(b) गैलीलियों
(c) पाणिनी
(d) कौपरनिकस
उत्तर – (d) 140 ई. में टॉल्मी ने इस सिद्धांत का प्रतिपादन किया कि पृथ्वी ब्रह्माण्ड के केन्द्र में स्थित है एवं सूर्य सहित सभी आकाशीय पिण्ड इसकी परिक्रमा करते हैं। 1543 ई. में कौपरनिकस ने यह बताया कि ब्रह्माण्ड का केन्द्र सूर्य है न कि पृथ्वी। इसके बावजूद उसने ब्रह्मांड एवं सौरमंडल में कोई विभेद नहीं किया, परंतु केपलर ने कौपरनिकस का समर्थन किया उसने यह कहा कि सूर्य सौर मंडल का केन्द्र है न कि ब्रह्माण्ड का। 1805 ई. में हर्सेल ने यह बताया कि सौर मंडल वास्तव में तारों के विशाल पुंज का एक भाग है, जिसे आकाशगंगा या मंदाकिनी के नाम से जाना जाता है। 1925 ई. में एडविन हबल ने यह पाया कि ब्रह्माण्ड में लाखों की संख्या में आकाश गंगाए मौजूद हैं। महाविस्फोट सिद्धांत ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति की व्याख्या करने वाला नवीनतम सिद्धांत है। इस सिद्धांत के अनुसार 15 अरब वर्ष पूर्व कॉस्मिक पदार्थ संपीड़ित अवस्था में मौजूद थे। इस संपीड़ित पिंड में विस्फोट के फलस्वरूप आकाशगंगाओं का निर्माण हुआ। ये आकाशगंगाएं तारों में एवं तारे ग्रहों के रूप में विखडिंत हो गये।
53. ‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटी’ कहां पर है ?
(a) पृथ्वी
(b) सूर्य
(c) जूपीटर
(d) चन्द्रमा
उत्तर – (d) चन्द्रमा का वह स्थान जहाँ मानव ने सर्वप्रथम पैर रखा, ‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटी’ कहा जाता है। 16 जुलाई, 1969 ई. को अमेरिकी अन्तरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग ‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटी’ वाले चन्द्रतल पर उतरे थे। चन्द्रमा का आकार पृथ्वी के आकार का एक चौथाई है। चन्द्रमा का चमकीला भाग पर्वत है जबकि गहरे धब्बे निम्न मैदानी भाग है। चन्द्रमा पर स्थित सर्वोच्च पर्वत शिखर लिबनिट्ज पर्वत है, जिसकी ऊंचाई 10,660 मी. है। चन्द्रमा के प्रकाश को पृथ्वी तक आने में लगभग 1.25 सेकेंड लगते हैं।
54. डेल्टा का निर्माण उन स्थानों पर होता है, जहाँ निम्नलिखित नहीं होते
(a) चट्टानें
(b) ज्वार भाटा
(c) तेज हवाएँ
(d) गहरा समुद्र
उत्तर – (d) गहरा समुद्र होने पर डेल्टा का निर्माण नहीं हो सकेगा। जबकि चट्टानें, ज्वार-भाटा तथा तेज हवाएँ डेल्टा निर्माण में सहायक होती हैं।
55. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह पृथ्वी से निकटतम है ?  
(a) प्लूटो
(b) मंगल
(c) शनि
(d) बृहस्पति
उत्तर – (b) वैसे तो पृथ्वी का निकटतम ग्रह शुक्र है। मंगल दूसरे स्थान पर आता है, परन्तु प्रश्न में विकल्प शुक्र के अभाव में मंगल, सटीक उत्तर है। सूर्य से बढ़ती हुई दूरी के क्रम में ग्रहों का क्रम इस प्रकार है-बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण,
वरुण ।
56. सूर्य हण कब होता है ? 
(a) सूर्य जब चन्द्रमा व पृथ्वी के बीच आता है।
(b) पृथ्वी जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच आता है।
(c) चन्द्रमा जब सूर्य व पृथ्वी के बीच आता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं।
उत्तर – (c) चंद्रमा जब सूर्य व पृथ्वी के मध्य आ जाता है, तो सूर्य ग्रहण होता है। ध्यातव्य है कि 24 अक्टूबर, 1995 को भारत व एशिया के अन्य देशों में पूर्ण सूर्यग्रहण हुआ था ।
57. वियना किस देश की राजधानी है ?
(a) कनाडा
(b) सोमालिया
(c) ऑस्ट्रिया
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर – (c) वियना ऑस्ट्रिया की राजधानी है। कनाडा की राजधानी ओटावा है। ऑस्ट्रेलिया को राजधानी कैनबरा है तथा सोमालिया की राजधानी मोगादीशु है।
58. यदि दो स्थानों की स्थिति में 90 डिग्री देशान्तर का अंतर है, तब दोनों स्थानों के बीच समयान्तर होगा
(a) 3 घण्टे
(b) 6 घण्टे
(c) 9 घण्टे
(d) 12 घण्टे
उत्तर – (b) M° देशान्तर पर 4 मिनट अथवा 15 देशान्तर पर एक घंटे का अंतर होता है। अतः 90 देशांतर के अंतर पर समय का अंतर = 90 = 6 घंटे
59. कौन – सी परिस्थिति में चन्द्रग्रहण होता है ? 
(a) अर्द्ध चन्द्र
(b) नव चन्द्र
(c) पूर्ण चन्द्र
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर – (b) चन्द्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा की रात ( अथवा नव चंद्र की अवस्था) में तथा सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या को लगता है।
60. किस तिथि को रात और दिन बराबर होते हैं ? 
(a) 22 जून
(b) 23 सितम्बर
(c) 22 दिसम्बर
(d) 21 फरवरी
उत्तर – (b) 21 मार्च व 23 सितंबर को पृथ्वी के सभी भागों पर 12 घंटे का दिन व 12 घंटे की रात होती है। क्योंकि इन तिथियों में सूर्य भूमध्य रेखा पर सीधा चमकता है।
61. टर्की के उत्तर में है
(a) काला सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) लाल सागर
(d) भूमध्य सागर
उत्तर – (a) टर्की के उत्तर में काला सागर है। टर्की के पश्चिम में एजियन सागर तथा पश्चिमदक्षिण में भूमध्य सागर स्थित है। कैस्पियन सागर ईरान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, रूस तथा अजरबैजान से घिरा हुआ है।
62. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है –
(a) श्रीलंका
(b) ग्रीनलैण्ड
(c) साइप्रस
(d) सिसली
उत्तर – (b) विश्व का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैण्ड है। जबकि सबसे बड़ा महाद्वीप एशिया है। संसार का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली है, जो कि आसाम में स्थित है। ग्रीनलैण्ड पर डेनमार्क का अधिकार है।
63. वर्ष का सबसे छोटा दिन है
(a) 21 दिसम्बर
(b) 22 दिसम्बर
(c) 21 जून
(d) 22 जून
उत्तर – (b) उत्तरी गोलार्द्ध में 21 जून को सबसे बड़ा दिन और 22 दिसम्बर को सबसे छोटा दिन होता है जबकि दक्षिणी गोलार्द्ध में 22 दिसम्बर को सबसे बड़ा दिन और 21 जून को सबसे छोटा दिन होता है।
64. शुष्क हवा में नाइट्रोजन की मात्रा होती है
(a) 21 प्रतिशत
(b) 27 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत
(d) 78 प्रतिशत
उत्तर – (d) वायुमण्डल में 78.07 प्रतिशत नाइट्रोजन, 20.93 प्रतिशत ऑक्सीजन, 0.3 प्रतिशत कार्बन डाईऑक्साइड, .93 प्रतिशत आर्गन तथा अल्प मात्रा में अन्य गैसें पाई जाती हैं। वायुमंडल की उपस्थिति के कारण वायुदाब, पवन शक्ति तथा प्रकाश के परावर्तन का आभास होता है। वायुमंडल वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती है तथा इसी के कारण पौधों में प्रोटीन का निर्माण होता है।
65. सबसे बड़ा ग्रह –
(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) शनि
उत्तर – (b) सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति तथा सबसे छोटा ग्रह प्लूटो (कहीं-कहीं बुध भी मिलता है) है। ज्ञातव्य है कि प्लूटो को ग्रहों की श्रेणी में अब बाहर कर दिया गया है।
 66. पृथ्वी अपने अक्ष पर झुकी है-
(a) 23½
(b) 60½
(c) 33½
(d) 42½
उत्तर – (a) पृथ्वी अपने अक्ष पर 23½° झुकी हुई है। इसका अक्ष इसकी कक्षा के सापेक्ष 662° का कोण बनाता है।
67. किसके द्वारा भारत-श्रीलंका से अलग होता है ? 
(a) स्वेज नहर
(b) पाक जलडमरूमध्य
(c) खम्भात की खाड़ी
(d) कच्छ की खाड़ी
उत्तर – (b) पाक जलडमरूमध्य भारत – श्रीलंका को अलग करता है। पाक स्ट्रेट को आदम का पुल भी कहते हैं। स्वेज नहर मिस्र में स्थित है जो भूमध्य सागर एवं लाल सागर को जोड़ती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *