मानव विकास रिपोर्ट क्या है ?
उत्तर :- यह यू० एन० डी० पी० (संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम) द्वारा तैयार की गई वह रिपोर्ट है जिसमें विभिन्न देशों की तुलना लोगों की शैक्षिक स्तर, स्वास्थ्य . एवं प्रतिव्यक्ति आय के आधार पर करता है। मानव विकास रिपोर्ट 2004 के अनुसार भारत का स्थान 126 वाँ है।