मुकेश सहनी की VIP ने बढ़ाई तेजस्वी की टेंशन! 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, बोले- टिकट मांगेंगे नहीं बांटेंगे
मुकेश सहनी की VIP ने बढ़ाई तेजस्वी की टेंशन! 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, बोले- टिकट मांगेंगे नहीं बांटेंगे
बिहार में महागठबंधन की सहयोगी मुकेश सहनी की वीआईपी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। कांग्रेस के बाद अब मुकेश सहनी ने तेजस्वी को चिंता दे दी है। दरअसल सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में पहले से ही खटपट चल रही है। कांग्रेस जहां 70 से कम सीटों पर राजी होती नहीं दिख रही है। वहीं अब मुकेश सहनी की वीपीआई ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है। वाल्मीकिनगर में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में ये फैसला लिया गया है।
वीआईपी के संरक्षक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। सहनी ने कहा कि वीआईपी बिहार विधानसभा में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 50 जगहों पर रैलियां होंगी। सहनी ने कहा कि 243 में 150 सीटों पर पार्टी निर्णायक साबित होगी, और जीत-हार तय करेगी। महागठबंधन के साथ चुनावी मैदान में पार्टी उतरेगी। बाकी सीटों पर सहयोगी दलों की मदद करेंगे। बैठक में 12 एजेंडों पर मुहर भी लगी।
सहनी ने कहा कि हम टिकट मांगने वाले नहीं, बांटने वाले हैं, 8-10 फीसदी हमारा वोटबैंक है। आचार संहिता लागू होने से पहले बिहार में 50 जगहों पर पार्टी रैली करेगी। बिहार के सभी जिलों को आठ जोन में बांटा गया है और वहां पर पार्टी के पदाधिकारियों को तैनाती की जाएगी। पार्टी फंड में 10 करोड़ चंदा जमा कर उम्मीदवारों की मदद की जाएगी। वहीं आरक्षण के मुद्दे पर पार्टी आंदोलन करती रहेगी।
आपको बता दें इससे पहले मुकेश सहनी कह चुके हैं कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो सीएम तेजस्वी होंगे, दो उपमुख्यमंत्री होंगे, जिसमें वीआईपी का एक डिप्टी सीएम होगा। वहीं 60 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान से अब महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तय है। ऐसे में देखना होगा कि महागठबंधन का नेतृत्व करने वाली आरजेडी सीटों का क्या समीकरण तय करती है। 2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की वीआईपी एनडीए का हिस्सा थी। 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था, और 4 सीटें जीतने में सफल रही थी, हालांकि खुद मुकेश सहनी सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे।
Source – Hindustan