मुद्रा के आकस्मिक कार्यों का वर्णन करें ?
मुद्रा के आकस्मिक कार्यों का वर्णन करें ?
उत्तर :- मुद्रा के आकस्मिक कार्य इस प्रकार से हैं
(i) मुद्रा साख का आधार है क्योंकि इसी को आधार बनाकर साख-पत्र जारी होता है।
(ii) यह सामाजिक आय के वितरण का भी आधार है।
(iii) मुद्रा अधिकतम संतुष्टी का भी आधार है।
(iv) मुद्रा द्वारा शोधन क्षमता की गारंटी प्रदान की जाती है।
(v) मुद्रा निर्णय का वाहक है क्योंकि इसके द्वारा किसी भी सेवा या वस्तु का क्रय किया जा सकता है।