यह सैलाब है! उत्तर बिहार से कुम्भ जाने वाले यात्रियों का ट्रेनों पर कब्जा; 12 महिलाएं बेहोश
यह सैलाब है! उत्तर बिहार से कुम्भ जाने वाले यात्रियों का ट्रेनों पर कब्जा; 12 महिलाएं बेहोश
प्रयागराज में चल रहे कुंभ में स्नान करने के लिए लोग बेचैन नजर आ रहे हैं। बिहार से कुंभ जाने वाली अलग-अलग ट्रेनों में हालात बद से बदतर हो गए हैंं। ट्रेन में एंट्री नहीं मिलने पर यात्रियों का गुस्सा फूट रहा है। कहीं एसी बोगी के शीशे तोड़े जा रहे हैं तो कहीं भारी अफरातफरी देखने को मिल रही है। पटना जंक्शन से लेकर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और गोपालगंज तक के स्टेशनों पर यात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है।
उत्तर बिहार से कुम्भ जानेवाली ट्रेनों में मारामारी मची है। सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में तोड़फोड़ के बाद रेल प्रशासन ने मंगलवार को जयनगर से कुम्भ स्पेशल ट्रेन चलाई। सुबह करीब दस बजे ट्रेन जयनगर से खुली। पूर्व से जानकारी नहीं होने के कारण ट्रेन में भीड़ नहीं थी लेकिन शाम में स्वतंत्रता सेनानी में भीड़ ठस हो गई। बेकाबू भीड़ ने सभी बोगियों पर कब्जा कर लिया।
इस दौरान भीड़ में 12 महिलाएं अचेत हो गईं। सभी को लोगों की मदद से सुरक्षा बलों ने नीचे उतारा। अंदर से बंद बोगियों का गेट खुलवाने के लिए लोकल पुलिस के साथ एसएसबी को लगाया गया था। जीआरपी और आरपीएफ भी भीड़ नियंत्रण के लिए मोर्चा संभाल रखा था। महाकुम्भ स्नान के लिए नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। कई लोग वाशिंग पिट में जाकर ट्रेन में बैठ जाते हैं।
दरभंगा जंक्शन से प्रयागराज होकर जानेवाली सभी नियमित महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट मंगलवार को रेल मंत्रालय के निर्देश पर परिवर्तित कर दिया गया। इस कारण प्रयागराज जाने वाले यात्रियों में मायूसी छा गयी। इस संबंध में दरभंगा जंक्शन के अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि दरभंगा जंक्शन से प्रयागराज होकर जाने वाली पवन एक्सप्रेस व स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट को मंगलवार को कानपुर के रास्ते नई दिल्ली व मुंबई के लिए रवाना किया गया।
समस्तीपुर स्टेशन पर भीड़, एक ट्रेन का बदला रूट
कुम्भ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मंगलवार को जयनगर से लोकमान्य टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया। दरभंगा, मधुबनी व जयनगर से सवार यात्रियों को समस्तीपुर स्टेशन पर माइकिंग कर उतारा गया। रेल मंडल की ओर से जानकारी दी गई कि पवन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को प्रयाग राज होकर नहीं जाएगी। इस ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। सभी यात्रियों को जयनगर से चलने वाली विशेष ट्रेन से सात बजे समस्तीपुर स्टेशन से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया।
गोपालगंज में यात्रियों का सैलाब
माघी पूर्णिमा पर कुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आलम यह है कि यात्री पंद्रह-पंद्रह घंटे तक ट्रेन में खड़े होकर व पायदान पर लटक कर यात्रा करने को विवश हैं। मंगलवार को भी ट्रेन की सीट से तीन गुना अधिक यात्रियों का सैलाब रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ा। कुंभ मेला रिंग स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए सुबह दस बजते ही रेलखंड के गोपालगंज, सिधवलिया, दिघवादुबौली, रतनसराय, हथुआ व थावे जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ जा रही है।
Source – Hindustan