योगात्मक मूल्यांकन के सम्प्रत्यय को स्पष्ट कीजिए ।
योगात्मक मूल्यांकन के सम्प्रत्यय को स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर—योगात्मक मूल्यांकन (Summative Evaluation ) – माइकेल स्क्रीवन (Michael Scriven) ने ही Summativen अर्थात् योगात्मक या आंकलित मूल्यांकन का प्रत्यय सन् 1967 में दिया था। Summative शब्द का सम्बन्ध summation से होता है जिसका अर्थ ‘योग’ होता है। अतः : इसको योगात्मक या आंकलन मूल्यांकन के नाम से भी जाना जाता है। इस तरह की परीक्षा में जब छात्र सभी इकाइयों को पृथक्-पृथक् रूप से संरचनात्मक मूल्यांकन (Formative Evaluation) कर लेते हैं तो अन्त में उन्हें एक परीक्षण दिया जाता है जिसमें सभी इकाइयों या उन इकाइयों का कुछ अंश शामिल रहता है जिसे योगात्मक या आंकलित मूल्यांकन (Summative Evaluation) कहा जाता है। इस मूल्यांकन में छात्रों के सम्पूर्ण पक्षों से सम्बन्धित सूचनाएँ एकत्र की जाती हैं तथा उनका संश्लेषण व विश्लेषण किया जाता है तथा छात्रों की सफलता के आधार पर ही पुनर्बलन दिया जाता है तथा छात्रों की सफलता के आधार पर ही उनके उद्देश्यों की प्राप्ति का भी निर्णय लिया जाता है। मूल्यांकन के क्षेत्र से योगात्मक या आंकलित मूल्यांकन वह है जो पहले से निर्मित किसी शिक्षा नीति, पाठ्यवस्तु, शिक्षण विधि, शिक्षण सामग्री या मूल्यांकन विधि की उपयोगिता की जाँच करने हेतु किया जाता है। अन्तिम निर्णय के रूप में यह निश्चित किया जाता है कि उपर्युक्त शिक्षण विधि, शिक्षानीति, पाठ्यक्रम, शिक्षण सामग्री को यथावत् रखा जाए या नहीं।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here