राबर्टसन ने मुद्रा की सबसे बड़ी सफलता किसे बताया है ?
राबर्टसन ने मुद्रा की सबसे बड़ी सफलता किसे बताया है ?
उत्तर :- राबर्टसन के अनुसार, मुद्रा की सबसे बड़ी सफलता इस बात में है कि इसने उपभोक्ता के रूप में मनुष्य के क्रयशक्ति का सामान्यीकरण कर दिया है, जिससे समाज के प्रति वह अपनी स्वत्व भावना जिस रूप में उचित समझे व्यक्त कर सकता है। इससे मनुष्य अपनी आय को विभिन्न मदों में इस प्रकार व्यक्त करता है, जिससे कि उसे अधिकतम संतुष्टि प्राप्त हो।