राम पर सवाल उठाने वाले मांझी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, लालू और ममता को चिढ़ाया

राम पर सवाल उठाने वाले मांझी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, लालू और ममता को चिढ़ाया

केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने गुरुवार को प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने अपने कुंभ स्नान के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तंज कसा। बता दें कि मांझी पूर्व में रामायण को काल्पनिक बताकर भगवान राम के अस्तित्त पर सवाल उठा चुके हैं। उनके उस बयान पर खूब विवाद भी हुआ था।

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर महाकुंभ स्नान के फोटो शेयर किए। इसमें उन्होंने लिखा, “लीजिए भाई हमने भी कुंभ स्नान कर लिया। अब यदि किसी को पेट में दर्द हो रहा होगा तो हम उनका कुछ नहीं कर सकते। वैसे लालू यादव और ममता दीदी को कुछ ज्यादा ही समस्या होगी।” मांझी ने बुधवार को प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र में युवा चेतना के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इसमें कई साधु संत मौजूद रहे।

राम पर सवाल उठा चुके हैं मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी कई मौकों पर रामायण और भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठा चुके हैं। साल 2022 में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि राम कोई भगवान नहीं थे। वह तुलसीदास और वाल्मीकि के द्वारा लिखी गई रामायण के महज एक पात्र थे। उन्होंने कहा था कि रामायण में अच्छी बातें लिखी हुई हैं, लेकिन वह सिर्फ एक कहानी है। मांझी ने भगवान राम को मानने से भी इनकार कर दिया था। साल 2023 में भी उन्होंने कुछ ऐसी ही टिप्पणी सार्वजनिक मंच से की थी।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *