रोबोट CM से सरकार चला रहे; RJD-AAP मौसेरे भाई, लालू और केजरीवाल पर सम्राट का हमला
रोबोट CM से सरकार चला रहे; RJD-AAP मौसेरे भाई, लालू और केजरीवाल पर सम्राट का हमला
बिहार और यूपी के निवासियों पर फर्जी वोटर वाली टिप्पणी कर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल अपने विरोधियों के निशाने पर हैं। इस मुद्दे पर राजनीति थम नहीं रही है। भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि जैसे राजद और लालू परिवार ने बिहार को लूटा, उसी तरह आम आदमी पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा। अब लालू परिवार बिहार को गाली देने वालों का बचाव कर रहा है। राजद और आम आदमी पार्टी में मौसेरे भाई वाला रिश्ता है। लालू प्रसाद की तरह ही अरविन्द केजरीवाल भी रोबोट सीएम से सरकार चला रहे हैं।
बयान जारी कर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बसे बिहार-यूपी के लाखों के लोगों को फर्जी वोटर बताकर उनकी तुलना रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों से करना दो प्रदेशों का अपमान है। केजरीवाल के शर्मनाक बयान की निंदा करने के बजाए राजद उसका बचाव कर रहा है। अरविंद केजरीवाल पहले भी बिहार के लोगों से अपनी नफरत जाहिर कर चुके हैं।
सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल ने कभी दिल्ली की गंदगी के लिए बिहारियों को बदनाम किया तो कभी मुफ्तखोर बताया। केजरीवाल ने ही यह बयान दिया था कि बिहार के लोग 500 का टिकट कटाकर दिल्ली आ जाते हैं और 5 लाख का फ्री इलाज कराकर चले जाते हैं। वे बताएं कि क्या दिल्ली पर बिहार के लोगों का कोई हक नहीं है?
क्या यह राज्य भारत का हिस्सा नहीं है?
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ईमानदार की छवि भुनाकर चुनाव जीतने वाले केजरीवाल ने सत्ता मिलते ही अन्ना हजारे की जगह लालू प्रसाद को अपना हीरो बना लिया और मोहल्ला क्लीनिक से लेकर शराब घोटालों तक पैसे बनाते रहे। केजरीवाल भी लालू प्रसाद की तरह जमानत पर हैं। उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए। बिहार और यूपी के लोगों ने इस बात को गंभीरता से लिया है। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।