लिंग की विशेषताओं को लिखिए।
लिंग की विशेषताओं को लिखिए।
उत्तर – लिंग की विशेषताएँ – मुख्य रूप से लिंग की विशेषताएँ लिंग की भिन्नता पर निर्भर होती हैं। लिंग की विशेषताएँ बहुत कुछ स्त्री-पुरुष के व्यवहार, विचार एवं संस्कृति के अनुसार होती हैं। जिस प्रकार के समाज में उनका रहन-सहन होता है उसी प्रकार की उनकी विशेषताएँ भी होती हैं। लिंग की विशेषताएँ मुख्य रूप से दो रूपों में विभक्त करके स्पष्ट की जा सकती है।
पुरुष लिंग की विशेषताएँ — पुरुषत्व लिंग की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-
(1) पुरुषों में अमूर्त सोच की क्षमता होती है ।
(2) ये किसी भी कार्य के प्रति अधिकांश सक्रिय होते हैं ।
(3) पुरुषों में महत्त्वाकांक्षा की भावना होती है।
(4) इनमें सशक्त प्यार निहित होता है ।
(5) भक्ति की भावना होती है ।
(6)चिन्तन एवं साहस जैसे गुण होते हैं।
(7) रचनात्मकता की भावना होती है ।
(8) ये स्वतन्त्र होकर रहना चाहते हैं पराधीनता इन्हें कम पसन्द होती है।
(9) अनुशासन को महत्त्व देते हैं।
(10) इनमें व्यक्तित्व के गुणों के आधार पर नेत्तृव करने की क्षमता, अग्रणी भावना एवं सकारात्मक सोच होती है।
(11) इनमें प्रगतिशील एवं दृढ़ इच्छा शक्ति होती है।
(12) इनमें आध्यात्मिकता से सम्बन्धित विशेषताएँ भी होती है ।
स्त्रीलिंग की विशेषताएँ — स्त्रीलिंग की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं—
(1) महिलाओं की प्रमुख विशेषता है कि वे अधिकांशतः घर में ही रहती हैं ।
(2) इनमें समय के साथ अपने आपको परिस्थितियों के अनुकूल ढालने की क्षमता निहित होती है।
(3) इनमें भाईचारे की भावना एवं सहयोग की भावना अधिक होती है।
(4) महिलाओं में परिवार एवं बच्चों की देखभाल करना तथा उनके पालन-पोषण की विशेषताएँ निहित होती हैं ।
(5) स्त्रियाँ परिश्रमी होती हैं तथा उनमें शिष्टाचार के गुण होते हैं।
(6) स्त्रियों में नि:स्वार्थ प्यार एवं परिश्रमशीलता जैसी विशेषताएँ होती हैं।
(7) स्त्रियाँ भौतिकवादी विचारधारा की होती हैं।
(8) स्त्रियाँ पुरुषों की अपेक्षा अधिक दयालु, सद्भावनापूर्ण व्यवहार करने में अग्रणी होती हैं।
(9) स्त्रियों में सहनशक्ति एवं ग्रहणशीलता जैसी विशेषताएँ भी होती हैं ।
(10) ये एक दूसरे से बहुत जल्दी मित्रवत् व्यवहार करती हैं तथा ये साथ में इनमें कूटनीति का भाव भी निहित होता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here