BR SST लौह एवं इस्पात उद्योग को आधारभूत उद्योग क्यों कहा जाता है ? July 24, 2022588 Views 0 Comments लौह एवं इस्पात उद्योग को आधारभूत उद्योग क्यों कहा जाता है ? उत्तर ⇒लौह एवं इस्पात उद्योग की सहायता से ही सभी उद्योगों को मशीने एवं संरचना प्राप्त होती है, इसी पर सभी हलके एवं भारी उद्योग निर्भर करते हैं। इसे अन्य उद्योगों का जनक भी कहा जाता है।