वन संरक्षण के उपायों का वर्गीकरण कीजिए तथा इनका उल्लेख कीजिए ।
वन संरक्षण के उपायों का वर्गीकरण कीजिए तथा इनका उल्लेख कीजिए ।
उत्तर— वन संरक्षण हेतु उपाय (Measures to Conserve the forests) वन संरक्षण हेतु निम्नलिखित उपाय काम में लिये जाते हैं—
(1) वन संरक्षण हेतु अधिनियम बनाना (To make Act for Forest Consersation) — वनों की सुरक्षा हेतु विश्व के सभी देशों के अधिनियम बनाकर वृक्षों को काटे जाने पर पूर्ण पाबन्दी लगा देनी चाहिए । यदि-कोई व्यक्ति इसकी अवहेलना करता है तो उसे उचित कठोर दण्ड दिया जाना चाहिए।
(2) झूमिंग कृषि प्रणाली पर रोक लगाना (To Check the Jooming Agriculture) — विरल जनसंख्या वाले क्षेत्रों में इस प्रकार की कृषि का प्रचलन है। आज भी संसार के कुछ अति पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाली आदिम जातियों द्वारा यह कृषि पद्धति अपनायी जाती है । अतः इस कृषि प्रणाली पर प्रभावी रोक लगाकर लोगों को स्थायी कृषि के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहित करना चाहिए। इससे वनोन्मूलन को रोका जा सकता है।
(3) वनों की आग से सुरक्षा करना (To Protect from Forest Fire) — वनों में आग लगने से एक बड़े क्षेत्र में वनों का पूर्णतया समाप्त हो जाना एक साधारण घटना है। अधिकांशतः ग्रीष्म ऋतु में उष्ण तथा शीतोष्ण कटिबंधीय वनों में आपसी रगड़ से आग लग जाती है जो कि सम्पूर्ण वन क्षेत्र को भस्मसात् कर देती है। इसके बचाव के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा तथा अनेक पश्चिमी यूरोपियन देशों में वनों के मध्य स्थान पर ऊँचे-नीचे निरीक्षण गृह बनाये जाते हैं तथा समय-समय पर वायुयानों द्वारा आग पर निगरानी रखी जाती है, जिससे समय रहते वायुयानों द्वारा रासायनिक पदार्थों का छिड़काव करके आग पर शीघ्र ही नियंत्रण कर लिया जाता है ।
(4) वृक्षों का न्यूनतम उपयोग करना (Minimum Use of Trees) — औद्योगिक इकाइयों में प्रयुक्त की जाने वाली लकड़ी के उपभोग में कम से कम बर्बादी होनी चाहिए। इसके साथ-साथ कागज उद्योग में काम आने वाली लकड़ी के स्थान पर व्यर्थ कागज तथा चीथड़ों का उपयोग किया जाना चाहिए । वनों की विवेकपूर्ण कटाई द्वारा प्राप्त लकड़ी के अधिकतम उपयोग में इस प्रकार की वैज्ञानिक विधियों को प्रयुक्त किया जाना चाहिए, जिसमें वनों से प्राप्त लकड़ी की न्यूनतम बर्बादी हो। अतः वृक्षों के बहुमूखी उपयोग पर बल दिया जाना चाहिए।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here