वायु प्रदूषण से जीव जगत पर पड़ने वाले दुष्परिणामों को समझाइये।
वायु प्रदूषण से जीव जगत पर पड़ने वाले दुष्परिणामों को समझाइये।
उत्तर— वायु प्रदूषण से जीव जगत पर पड़ने वाले दुष्परिणाममानव एवं जीव-जन्तु श्वसन के लिए पूर्णतया वायुमण्डल पर निर्भर हैं। वायु में उपस्थित ऑक्सीजन जीवों के श्वसन में प्रयोग ली जाती है। परन्तु यदि वायु में कोई अशुद्धि आ जाये तो वायु में ऑक्सीजन और अन्य गैसों का अनुपात बिगड़ जाता है। इसका प्रभाव मानव व जीवजन्तुओं पर पड़ता है। प्रदूषित हवा में सांस लेने से अनेकों बीमारियाँ पैदा हो जाती हैं। सर्वेक्षण के अनुसार गाँवों से ज्यादा शहरी लोगों में सांस सम्बन्धी बीमारियाँ अधिक पाई गई हैं। शहरों में अधिक वायु प्रदूषण होने के कारण यहाँ के लोग इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं।
सर्वेक्षण कहता है कि वायु प्रदूषण का सीधा प्रभाव मानव के श्वसन तंत्र पर पड़ता है। जब कोई स्वस्थ व्यक्ति प्रदूषित वायु में साँस लेता है तो हानिकारक कण उसको सांस नलिकाओं के द्वारा फेफड़ों में आ जाते हैं। वहाँ ये वे कण रक्त के द्वारा सम्पूर्ण शरीर में फैल जाते हैं जिसके कारण फेफड़ों और छाती में जलन, सांस लेने में तकलीफ, गले में दर्द, खाँसी आदि समस्याएँ उत्पन्न हो जाती हैं। प्रदूषित वायु के कारण अन्य रोग जैसे अस्थमा, टी.बी., कैंसर, सिर दर्द, हृदय रोग, जुकाम ब्रोकाइटिस, मधुमेह आदि भी हो सकते हैं।
उद्योगों और वाहनों से निकलने वाले धुएँ में नाइट्रोजन ऑक्साइड, अमोनिया, सल्फर डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड आदि गैसें होती हैं, जिनसे लकवा चर्म रोग, दमा इत्यादि रोग हो सकते हैं। इन खतरनाक गैसों से स्त्रियों में गर्भपात, बांझपन, शिशुओं के मस्तिष्क विकार जैसे दोष भी दिखाई देते हैं। इसके अलावा ये गैसें मस्तिष्क, फेफड़े, गुर्दे, तंत्रिका तंत्र, जनन तंत्र तथा स्नायु तंत्र को भी नुकसान पहुँचाती है। वायु प्रदूषण से मस्तिष्काघात का खतरा बढ़ जाता है। मानव के अलावा अन्य पशु-पक्षियों पर भी वायु प्रदूषण अपना प्रभाव डालता है। चारा खाने वाले पशुओं में हानिकारक रसायनों द्वारा हड्डियों और दाँतों का फ्लुओरोसिस हो जाता है। पशुओं का तंत्रिका एवं श्वसन तंत्र भी वायु प्रदूषण द्वारा प्रभावित होते हैं। मधुमक्खी, तितलियाँ आदि कीट-पतंगे औद्योगिक वायु प्रदूषण के कारण मर जाते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here