विमान सेवा पर मौसम की मार, दिल्ली-दरभंगा SG 751 समेत कई फ्लाइट्स डायवर्ट, ये सब कैंसिल
विमान सेवा पर मौसम की मार, दिल्ली-दरभंगा SG 751 समेत कई फ्लाइट्स डायवर्ट, ये सब कैंसिल
बिहार इन दिनों भीषण शीत की चपेट में है। घने कुहासे के कारण बुधवार को हवाई सेवा पूरी तरह चरमरा गयी। दिल्ली से 11.55 बजे दरभंगा आनेवाली एसजी 751 नंबर की फ्लाइट को पटना डायवर्ट कर दिया गया। वहीं, बेंगलुरु से 01.55 बजे दरभंगा आनेवाली एसजी 327 नंबर की फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। खराब मौसम के कारण कोलकाता, मुम्बई, हैदराबाद और दिल्ली से आनेवाले विमानों को रद्द कर दिया गया।
कोलकाता से 12.20 बजे आनेवाली 6ई 7234, मुम्बई से 12.45 बजे आनेवाली 6ई 535, हैदराबाद से 02.15 बजे आनेवाली 6ई 537, नयी दिल्ली से 03.40 बजे आनेवाली 6ई 360 तथा कोलकाता से 03.40 बजे आने वालीएसजी 950 नंबर की फ्लाइट को खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया। फ्लाइट को डायवर्ट और रद्द किए जाने से यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ा।
फ्लाइट पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में यात्री दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। जब उन्हें फ्लाइट डायवर्ट और रद्द होने की जानकारी मिली तो वे आक्रोशित हो गए। कोई जरूरी मीटिंग होने की बात कह रहे थे तो कोई डॉक्टर से अपॉइंटमेंट का हवाला दे रहे थे। मुम्बई जाने वाले यात्री वहां से दुबई के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेने की बात कह रहे थे। विमानन कंपनी के कर्मियों की बात सुनने के लिए वे तैयार नहीं हो रहे थे। कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया।
दरभंगा एयरपोर्ट पर अब तक इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) और ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हो पाया है। इस वजह से खराब मौसम में विमानों का परिचालन बाधित हो जाता है। यात्री यहां जल्द से जल्द आईएलएस लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह काम अब तक अधूरा पड़ा है। ठंड के मौसम में अभी और कुछ दिनों तक कुहासा छाए रहने की संभावना है। इससे यात्रियों को हवाई सेवा के बाधित रहने की आशंका सता रही है।
Source – Hindustan