वृहत उत्पादन व्यवस्था से आप क्या समझते हैं ?
वृहत उत्पादन व्यवस्था से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर ⇒ वृहत उत्पादन व्यवस्था का आरंभ हेनरी फोर्ड ने कार उद्योग से किया। इससे उत्पादन बढा, लागत और कीमत में कमी आई. मजदरों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ तथा उपभोक्ता वस्तुओं की माँग बढ़ गई। साथ ही हायर परचेज (किश्त पर सामान खरीदने) की परंपरा भी आरंभ हुई।