व्यक्तिगत स्वच्छता किसे कहते हैं ?
व्यक्तिगत स्वच्छता किसे कहते हैं ?
उत्तर— व्यक्तिगत स्वच्छता—व्यक्तिगत स्वच्छता को अंग्रेजी में personal hygiene cleanliness कहते हैं। hygiene शब्द की उत्पत्ति यूनानी भाषा के hygeia से हुई है, जिसका अर्थ है स्वास्थ्य की देवी । यह देवी स्वास्थ्य और निरोगता का प्रतीक है। इसमें एक सुन्दर नारी के हाथ में एक पात्र और सर्प दर्शाया गया है। यह सर्प निरोग रखने की कला का प्रतीक है यह प्रतीक आज भी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रतीक के रूप में प्रयोग किया जाता है अर्थात् हाइजीन द्वारा अपने आप को स्वच्छ और स्वस्थ रखना ।
व्यक्तिगत स्वच्छता का अर्थ है—अपने आप को साफ रखना, स्वास्थ्य सम्बन्धी आदतों का पालन करना। अच्छे सार्वजनिक सम्बन्धों के रख-रखाव और व्यक्तित्व को प्रभावी बनाने के लिए व्यक्तिगत सफाई रखना परम आवश्यक है। कोई भी व्यक्ति ऐसे आदमी से बात करना पसंद नहीं करेगा जिसके मुँह से बदबू आ रही हो, जिसके दाँत पीले हों, कपड़े गंदे हो और पसीने से बू आ रही हो। इसलिए व्यक्तिगत स्वच्छता का अपना महत्त्व है। आदि काल से ही व्यक्ति सुन्दर दिखने, बना रहने और दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला रहा है। यह सबकुछ व्यक्तिगत स्वच्छता पर निर्भर करता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here