सर्च इंजन का वर्णन कीजिए।
सर्च इंजन का वर्णन कीजिए।
उत्तर – सर्च इंजन (Search Engine) –सर्च इंजन को इंटरनेट सूचनाओं का महासागर की उपाधि दी जाये तो यह अतिशयोक्ति न होगी। इन सूचनाओं के इस महाभंडार के साथ कठिनाई यह है कि इसका कोई केन्द्रीय व्यवस्थापक नहीं है। अतः इस पर एक विशेष सूचना खोजना अति मुश्किल कार्य है। इस समस्या के लिए कम्पनियों ने समाधान के रूप में ऐसे प्रोग्राम का विकास किया है, जिसे सर्च इंजन (Search Engine) कहते हैं। सर्च इंजिन इंटरनेट पर उपलब्ध सूचना को तलाश करने में हमारी हर संभव मदद करता है।
कुछ महत्त्वपूर्ण सर्च इन्जन–वेब (Web) पर अनेको सर्च इन्जन उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ लोकप्रिय सर्च इन्जिन हैं—
1. याहू (Yahoo),
3. हॉटबूट (Hot Bot),
5. एक्साइट (Excite),
2. एल्टाविस्टा (Alta Vista)
4. वेब क्राउलर (Web Crawler)
6. लाइकॉस (Lycos)
7. मैगीलैन (Magellan)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here