साख क्या है ?
उत्तर :- साख का अर्थ विशवास या भरोसा करना है। परंतु साख शब्द का यह व्यापक अर्थ है। जब हम किसी व्यक्ति या संस्था की साख का उल्लेख करते हैं तब इससे उसकी ईमानदारी तथा ऋण लौटाने की क्षमता का बोध होता है। जिस व्यक्ति को आसानी से ऋण या उधार मिल जाता है, हम कहते हैं कि उसकी साख अच्छी है।