साख-पत्र क्या है ? कुछ प्रमुख साख-पत्रों पर प्रकाश डाले।
साख-पत्र क्या है ? कुछ प्रमुख साख-पत्रों पर प्रकाश डाले।
उत्तर- साख-पत्र वे साधन हैं जिनका प्रयोग साख मुद्रा के रूप है। ये कई प्रकार के होते हैं। कुछ प्रमुख साख-पत्र निम्नलिखित है –
(i) चेक- यह सर्वाधिक प्रचलित साख-पत्र है। यह एक लिखित जिसके अंतर्गत एक खाताधारी व्यक्ति अपने द्वारा जमा कि में से चेकधारक व्यक्ति को उतनी मुद्रा देने का आदेश जारी करता है ।
(ii) बैंक ड्राफ्ट- बैंक ड्राफ्ट वह पत्र है जो एक बैंक दूसरे बैंक अंकित व्यक्ति को उतने रुपये जो अंकित हैं देने का आदेश देता है। माध्यम से रुपये सुरक्षित एवं आसानी से एक जगह से दसरी पहुँच जाते हैं।
(ii) यात्री चेक- यात्रियों की सुविधा के लिए बैंकों द्वारा जारी विशेष का चेक जिसे निश्चित राशि जमा करके प्राप्त की जाती है।
(iv) प्रतिज्ञा पत्र- वैसे साख-पत्र जो ऋणी की माँग पर या एक नितिन अवधि के बाद उसमें अंकित रकम ब्याज सहित देने का वादा कि जाता है।