सुपौल के वीरपुर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ान, सीएम नीतीश का प्रगति यात्रा में ऐलान
सुपौल के वीरपुर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ान, सीएम नीतीश का प्रगति यात्रा में ऐलान
बिहार के सुपौल जिले में स्थित वीरपुर एयरपोर्ट से जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोसी क्षेत्र में प्रगति यात्रा की शुरुआत करते हुए सुपौल में यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वीरपुर हवाई अड्डे से छोटे विमानों के संचालन किया जाएगा, इसे उड़ान योजना में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने सुपौल जिले को 298 करोड़ रुपये की सौगात दी और 210 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
सीएम नीतीश कुमार ने सुपौल में नए बस स्टैंड के निर्माण के साथ ही वीरपुर में निबंधन कार्यालय की स्थापना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सिमराही बाजार में एक फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा त्रिवेणीगंज बाजार और पिपरा मार्केट में बायपास का निर्माण होगा। सुौपल स्टेडियम का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। छातापुर एवं त्रिवेणीगंज प्रखंड में सुरसर नदी का चैनलाइजेशन एवं क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि साल 2020 से सात निश्चय योजना-2 के तहत ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, टेलीमेडिसिन, बाल हृदय योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी आदि का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कोसी नदी में 2008 में आई भयंकर बाढ़ की विभीषिका का जिक्र करते हुए कहा कि इससे सहरसा, सुपौल, मधेपुरा जिले काफी प्रभावित हुए थे। हम लोगों ने हरसंभव मदद की। राहत और बचाव कार्य बड़े पैमाने पर किए गए थे।
Source – Hindustan