सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर में क्या अंतर है ?
उत्तर :- ये कंप्यूटर के दो मुख्य अंग हैं। सॉफ्टवेयर का प्रयोग कार्यक्रम आँकड़ों को इकट्ठा, नियंत्रण तथा संचित करने में होता है।
कंप्यूटर का वह भाग जिसे हम छू सकते हैं, हार्डवेयर कहलाता है जैसे बोर्ड, माउस इत्यादि।