होली पर घर आने वाले रेल यात्रियों को राहत, लखनऊ से होकर गुजरेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें
होली पर घर आने वाले रेल यात्रियों को राहत, लखनऊ से होकर गुजरेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें
होली पर लखनऊ से विभिन्न शहरों को जाने वाले और विभिन्न शहरों से आने वालों के लिए राहत की खबर है। रेलवे इस बार होली पर दर्जनों ट्रेनें चलाने जा रहा है, इनमें 14 ट्रेनें ऐसी है जो लखनऊ के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी। कुछ ट्रेनें साप्ताहिक है तो कुछ ट्रेनें सप्ताह में तीन और कुछ ट्रेनें रोजाना चलेंगी। यात्री विशेष ट्रेनों की जानकारी के लिए रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क कर सकते है।
रेलवे प्रशासन ने होली के त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई, नई दिल्ली, चंडीगढ़, गुजराज, बिहार से विशेष ट्रेनें चलाएगा। इनमें ट्रेन नंबर 04020/04019 अपडाउन आनन्द विहार टर्मिनल-बरौनी-आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनल से 09 व 16 मार्च को हर रविवार को और बरौनी से 10 व 17 मार्च को हर सोमवार को तीन फेरों के लिए चलाया जाएगा।
होली पर चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों में बुकिंग शुरू
-ट्रेन नंबर 04022/04021 नई दिल्ली-गोरखपुर-नई दिल्ली वाया लखनऊ जंक्शन का संचालन नई दिल्ली से 7, 14 व 21 मार्च को और गोरखपुर से 8, 15 व 22 मार्च को चलेगी।
-ट्रेन नंबर 04504/04503 चंडीगढ़-गोरखपुर वाया लखनऊ का संचालन चंडीगढ़ से 6, 13 व 20 मार्च को और गोरखपुर से 7, 14 व 21 मार्च को चलेगी।
-ट्रेन नंबर 02270/02269 लखनऊ के चारबाग से छपरा से लखनऊ चारबाग के बीच विशेष ट्रेन लखनऊ से 5 व 17 मार्च को और छपरा से 5 व 17 मार्च को चलेगी।
-ट्रेन नंबर 04012/04011 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली वाया लखनऊ विशेष गाड़ी दिल्ली से 7, 11, 14 व 18 मार्च को और दरभंगा से 5, 8, 12, 15 व 19 मार्च को चलेगी।
Source – Hindustan