26 फरवरी तक संगम स्टेशन बंद, प्रयागराज जंक्शन पर नहीं आएंगी 15 ट्रेनें, देखें लिस्ट

26 फरवरी तक संगम स्टेशन बंद, प्रयागराज जंक्शन पर नहीं आएंगी 15 ट्रेनें, देखें लिस्ट

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन रविवार को भी नहीं खुला। इसे 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। महाकुम्भ पर्व के बाद 27 फरवरी से संगम रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को हर स्नान पर्व से पहले बंद कर दिया जाता था।। रविवार को भीड़ को देखते हुए अब महाकुम्भ तक प्रयागराज संगम स्टेशन से संचालन रोक दिया गया है। स्टेशन परिसर में पुलिस लगी है। यात्रियों का प्रवेश रोक दिया गया है।

15 गाड़ियां प्रयागराज जंक्शन पर नहीं आएंगी, बदला मार्ग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद महाकुम्भ के के श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर खास सतर्कता बरती जा रही है। लोकमान्य तिलक समेत 15 गाड़ियां प्रयागराज जंक्शन पर नहीं आएंगी। उनका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। प्रयागराज जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे मार्ग से भेजा जा रहा है।

आज यह ट्रेनें नहीं आएंगी

– 15017-लोकमान्य तिलक ट. गोरखपुर-कानपुर सेंट्रल -लखनऊ – बाराबंकी-गोरखपुर होकर जाएगी।

– 11071-लोकमान्य तिलक ट. बलिया-झांसी-कानपुर सेंट्रल -लखनऊ – जौनपुर-वाराणसी होकर जाएगी।

– 12488-आनंद विहार ट. जोगबनी कानपुर सेंट्रल-लखनऊ – बाराबंकी – गोरखपुर होकर जाएगी।

– 15484-दिल्ली अलीपुरद्वार जं.-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ – बाराबंकी – गोरखपुर होकर जाएगी

– 15631-बाड़मेर गुवाहाटी- कानपुर सेंट्रल-लखनऊ बाराबंकी-गोरखपुर होकर जाएगी।

– 22129-लोकमान्य तिलक ट.-झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ – अयोध्या कैंट होकर जाएगी।

– 15018-गोरखपुर लोकमान्य तिलक-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटारसी होकर जाएगी।

– 11072-बलिया लोकमान्य तिलक ट.-कानपुर सेंट्रल – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना होकर जाएगी।

– 22130-अयोध्या कैंट लोकमान्य तिलक ट.- कानपुर सेंट्रल से लक्ष्मीबाई झांसी होकर जाएगी।

18 फरवरी (मंगलवार) को ये ट्रेनें नहीं आएंगी

– 15017-लोकमान्य तिलक ट. गोरखपुर-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ -बाराबंकी-गोरखपुर होकर जाएगी।

– तिलक ट. बलिया- कानपुर सेंट्रल -लखनऊ – जौनपुर -वाराणसी होकर जाएगी।

– 12488-आनंद विहार ट. जोगबनी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर होकर जाएगी।

– 15484-दिल्ली अलीपुरद्वार जं.-कानपुर सेंट्रल – लखनऊ – बाराबंकी – गोरखपुर होकर जाएगी।

– 15018-गोरखपुर लोकमान्य तिलक ट. कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर जाएगी।

– 11072-बलिया लोकमान्य तिलक ट.-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर जाएगी।

स्टेशन पर भगदड़ के बाद दिल्ली रूट की ट्रेनें प्रभावित, घंटों देर से आईं

नई दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद दिल्ली रूट की कई वीआईपी ट्रेनें प्रभावित हुई। इस वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस को कई घंटे रीशेड्यूल किया गया, जिससे कई वीआईपी को भी लेटलतीफी का सामना करना पड़ा। महाकुम्भ में आए एक वीआईपी को चार घंटे इंतजार करने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होना पड़ा।

बनारस से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पहले ही दो घंटे रीशेड्यूल की गई थी, लेकिन ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर चार घंटे देरी से पहुंची। इसी ट्रेन में महाकुम्भ में एक वीआईपी रिजर्वेशन था, जिससे उन्हें घंटों प्रतीक्षा करना पड़ा। प्रयागराज की सबसे वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस रविवार को सात घंटे की देरी से पहुंची।

ये ट्रेनें भी प्रभावित हुईं

– वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट देरी से आई।

– हमसफर एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट की देरी से पहुंची।

– भृगु एक्सप्रेस (आनंद विहार से) 6 घंटे देरी से आई।

– नई दिल्ली से आने वाली दूसरी वंदे भारत चार घंटे लेट

– शिवगंगा एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट की देरी से आई।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *