289 करोड़ की 200 से ज्यादा योजनाओं का शिलान्यास, सुपौल में CM नीतीश की प्रगति यात्रा

289 करोड़ की 200 से ज्यादा योजनाओं का शिलान्यास, सुपौल में CM नीतीश की प्रगति यात्रा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार यानी आज बिहार सुपौल जिले को 298 करोड़ की सौगात देंगे। अपनी प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री सुपौल में चार घंटे से अधिक समय तक रहेंगे। इस दौरान 163.84 करोड़ की कुल 52 योजनाओं का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। 134.22 करोड़ की योजनाओं का आधारशिला रखेंगे। कुल 210 योजनाओं का मुख्यमंत्री शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। तीन जगहों पर हेलीपैड तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री 10.55 बजे सुबह बकौर में नवनिर्मित हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का आगमन होगा। 12 बजे दोपहर त्रिवेणीगंज के बघला नदी के समीप बने हेलीपैड पर आगमन होगा। मुख्यमंत्री समाहरणालय में समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद आईटीआई मैदान में बने हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे। डीएम कौशल कुमार ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर निर्देश जारी किया है।

मुख्यमंत्री के कारकेड के लिए 13 स्तरीय वाहनों की होगी व्यवस्था

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कारकेड की 13 स्तरीय वाहनों की व्यवस्था की गई है। पहले रेगुलेशन मोबाइल, अनुमंडल पदाधिकारी का कार, पुलिस अधीक्षक का वाहन, वार्निंग वाहन, एडवांस पायलट वाहन, जिलाधिकारी का वाहन, सिक्योरिटी बॉक्स वाहन, एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन, टेलकटर के बाद मंत्री या सांसद का वाहन, विधायक और विधान पार्षद वाहन और जिलाधिकारी स्कॉट वाहन होंगे।

इसके लिए पदाधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री के प्रगतियात्रा कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमार्ग पर दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री के आगमन के वक्त कई जगह ट्रैफिक को डायवर्ट करने की भी योजना है। मुख्यमंत्री के प्रगतियात्रा के दौरान सुदृढ और त्रुटिहीन सुरक्षा व्यवस्था जरूरी है।

जिलाधिकारी ने सभी वरीय पदाधिकारी, थाना प्रभारी और जवानों को सर्तक व चौकस रहने का निर्देश दिया है। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बकौर पहुंच कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम की जानकारी भी ली।

निरीक्षण रूम बनाया गया

विशेष रूप से पीडब्लूडी द्वारा बनाये गए टेंट हाउसनुमा कॉटेज को अस्थाई रूप से निरीक्षण रूम बनाया गया है, जहां क्षेत्र में चल रही योजनाओं को दर्शाया जाएगा। सीएम आगमन से पहले ही सभी प्रकार की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर ली गई है। सभी सरकारी भवनों को नया लुक दिया गया है। वहीं आगमन स्थल के निकट सड़क के दोनों और बेरिकेडिंग की गई है। लोगों के हुजूम को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों को लगाया गया है। आगमन स्थल के इर्द-गिर्द बने सड़कों की मरम्मत कर उन्हें नया बनाया गया है।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *