60 स्टेशनों पर नई सुविधाएं, नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे करेगा बड़ा बदलाव; जानिए पूरा प्लान
60 स्टेशनों पर नई सुविधाएं, नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे करेगा बड़ा बदलाव; जानिए पूरा प्लान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ के बाद रेलवे एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। केंद्र सरकार ने देशभर के 60 व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग जोन बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा, भीड़ नियंत्रण और संकट प्रबंधन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
इन बातों का रखा जाएगा ध्यान
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण देकर यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दिशा का निर्देशन जरूरी है। इसके लिए तीर के निशान का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही डिवाइडर्स का भा इंतजाम किया जाएगा। खासतौर पर प्रयागराज से जुड़े 35 रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण की सख्त निगरानी होगी, जिन्हें रेलवे के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मॉनिटर किया जाएगा।
भगदड़ की वजह से हुआ बड़ा हादसा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर हुई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ ट्रेन पकड़ने के लिए एक संकरी सीढ़ी की ओर बढ़ी, जिससे ऊपर चढ़ने और नीचे उतरने वालों के बीच रास्ता जाम हो गया। अफरातफरी के बीच कई लोग गिर गए, जिससे हादसा और गंभीर हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन के समय में देरी और हर घंटे 1,500 से ज्यादा जनरल टिकटों की बिक्री ने हालात बिगाड़ दिए।
इस दुर्घटना के बाद रेलवे मंत्रालय ने घटना की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति गठित की है, जो सीसीटीवी फुटेज और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए 200 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि फुटओवर ब्रिज और सीढ़ियों पर बैठे लोगों पर नजर रखी जा सके। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया कि महाकुंभ में जाने वाले 90% श्रद्धालु 300 किलोमीटर के दायरे में स्थित चार राज्यों से आते हैं, इसलिए इन राज्यों के प्रमुख स्टेशनों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।
रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही, 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काउंटर से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है, हालांकि टिकट स्वचालित वेंडिंग मशीनों से मिलते रहेंगे। वहीं प्रयागराज जाने वाली सभी विशेष ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर 16 से संचालित किया जाएगा और यात्रियों को अजमेरी गेट की ओर से स्टेशन में प्रवेश करने की सलाह दी गई है।
Source – Hindustan