सहकर्मी पृष्ठपोषण के लाभ एवं सीमाएँ क्या हैं?
सहकर्मी पृष्ठपोषण के लाभ एवं सीमाएँ क्या हैं?
उत्तर- सहकर्मी पृष्ठपोषण के लाभ (Advantages of Peer Feedback)— सहकर्मी पृष्ठपोषण के लाभ निम्नलिखित हैं—
(1) छात्रों में आत्मविश्वास की भावना का विकास होता है।
(2) यह त्रुटियों की आवृत्ति को कम कर देता है।
(3) छात्र अधिगम में सक्रिय रूप से संलग्न रहते हैं तथा विषय-वस्तु को समझने का प्रयत्न करते हैं।
(4) छात्रों को अपने साथियों को और बेहतर तरीके से समझने का अवसर प्राप्त होता है।
(5) छात्रों में सामाजिक कौशलों का विकास होता है।
(6) छात्रों में लेखन क्षमता का विकास होता है।
(7) यह छात्रों को अपनी बात कहने एवं दूसरे की बात सुनने का अवसर प्रदान करता है।
(8) छात्र अपने कार्यों में नवीनता लाने का प्रयत्न करते हैं अर्थात् उनमें सृजनात्मकता का विकास होता है।
(9) इसके माध्यम से पृष्ठपोषण तीव्रगति से एवं बहुतायत मात्रा में प्राप्त की जा सकती 1
(10) भाषा अधिगम रणनीति लागू करने के लिए छात्रों को प्रशिक्षित किया जा सकता ।
सहकर्मी पृष्ठपोषण की सीमाएँ (Disadvantages of Peer Feedback)– सहकर्मी पृष्ठपोषण के दोष निम्नलिखित हैं—
(1) इस प्रक्रिया में समय अधिक लगता है।
(2) छात्र अपने मित्रों को पृष्ठपोषण प्रदान करने में पक्षपात भी कर सकते हैं जिससे प्राप्त पृष्ठपोषण विश्वसनीय एवं वैध बहुत कम होते हैं।
(3) इस विधि द्वारा प्रदान पृष्ठपोषण में पृष्ठपोषण प्रदाता का ध्यान लेखन की प्रक्रिया से ज्यादा उसके उत्पाद पर केन्द्रित होता है।
(4) प्रशिक्षण के अभाव में कभी-कभी प्रदान किए गए पृष्ठपोषण व्यर्थ होता है।
(5) छात्रों में आपस में प्रतिस्पर्द्धा की भावना विकसित होने लगती है जिस कारण वे अन्य छात्रों की सहायता नहीं करते हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here