मानव संसाधन विकास के अन्तर्गत किन क्षेत्रों में पुनर्वास कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ?
मानव संसाधन विकास के अन्तर्गत किन क्षेत्रों में पुनर्वास कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ?
उत्तर— मानव संसाधन विकास के अन्तर्गत निम्नलिखित क्षेत्रों में पुनर्वास कार्यक्रमों का आयोजन एवं विकास किया जा रहा है—
(1) आवासीय पुनर्वास केन्द्र की स्थापना की जाएगी एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को सामाजिक एवं व्यावसायिक | दक्षता का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
(2) ऐसे पुनर्वास कार्यक्रम जो कि समुदायों पर आधारित हो उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा। इस कार्यक्रमों में विकलांग व्यक्तियों के परिवारजनों को सहायता प्रदान करने वाले समूहों को सम्मिलित किया जाएगा।
(3) समावेशी स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की जाएगी। इनकी स्थापना गैर-सरकारी संगठनों एवं जिला स्तर के पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से की जाएगी। इन्हें गम्भीर रूप से शरीरिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के लिए स्थापित किया जाएगा।
(4) समुदाय एवं परिवार की सहायता के बिना विकलांग व्यक्तियों की देखभाल हेतु संस्थएँ स्थापित करने के लिए पारिवारिक सहायता समूहों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
(5) जो पारिवारिक सदस्य देख-रेख में सहभागिता दिखाते हैं, उनका प्रशिक्षण व उनकी सोच को विकसित किया जाएगा।
(6) मानव संसाधन विकास मन्त्रालय द्वारा राज्य स्तर पर भी पुनर्वास सेवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
(7) सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों के कार्यकर्त्ता विकलांग लोगों की शिक्षा में सहायता प्रदान करेंगे।
(8) सहायक नर्स, आँगनवाड़ी के कार्यकर्त्ता जो कि प्राथमिक स्तर के कार्यकर्ताओं में आते हैं, इन्हें स्वास्थ्य देखभाल एवं सामुदायिक विकास दोनों ही क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here