समुदाय आधारित शिक्षा से आप क्या समझते हैं ? समुदाय आधारित शिक्षा के लक्ष्यों और उद्देश्यों को लिखिये ।
समुदाय आधारित शिक्षा से आप क्या समझते हैं ? समुदाय आधारित शिक्षा के लक्ष्यों और उद्देश्यों को लिखिये ।
उत्तर— समुदाय आधारित शिक्षा तीन शब्दों से मिलकर बनी हैं—
(1) समुदाय, (2) आधारित, (3) शिक्षा।
(1) समुदाय – समुदाय सामाजिक प्राणियों का एक ऐसा समूह समझा जाता है जो सामान्य जीवन व्यतीत करता हो, जिसमें सब प्रकार के असीमित, विभिन्न तथा जटिल संबंध होते हैं एवं जो उस सामान्य जीवन के परिणामस्वरूप होते हैं अथवा जो उसका निर्माण करते हैं। (गिंसबर्ग)
(2) आधारित – आधारित शब्द का सामान्यत: अर्थ किसी विशेष · समुदाय या स्थान में जाकर उसी समुदाय या स्थान के संसाधनों का उपयोग कर उसी समुदाय या स्थान के लोगों को शिक्षित एवं प्रशिक्षित करना है।
(3) शिक्षा – व्यक्ति जन्म से लेकर मृत्यु तक जो कुछ भी सीखता एवं अनुभव करता है वह सभी शिक्षा के अन्तर्गत आते हैं।
समुदाय आधारित शिक्षा को स्थान आधारित शिक्षा तथा समुदाय आधारित अधिगम भी कहते हैं। समुदाय आधारित शिक्षा, शिक्षण रणनीतियों के विभिन्न प्रकारों के माध्यम से समुदाय को शैक्षणिक अधिगम से जोड़ता है।
समुदाय आधारित शिक्षा के मुख्य लक्ष्य इस प्रकार हैं–
(1) सामुदायिक शिक्षा के माध्यम से लोगों में सामुदायिक भावना का विकास करना ।
(2) स्वास्थ्य संवर्धन तकनीक तथा उपायों के उपयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना।
(3) समुदाय की आवश्यकतानुसार शिक्षण प्रशिक्षण तकनीकों का उपयोग करते हुए समुदाय के लोगों को शिक्षित एवं प्रशिक्षित कर रोजगार की ओर मोड़ना।
(4) वैज्ञानिक विधियों तथा तरीकों का उपयोग कर समुदाय में वैज्ञानिक दृष्टिकोणों का विकास करना जिससे समुदाय की समस्या का उचित हल खोजा जा सके।
(5) समुदाय के लोगों के भौतिक एवं सामाजिक वातावरण में सुधार करना जिससे उनके स्वास्थ्य एवं जीवन को अच्छा बनाया जा सके।
(6) समुदाय के संसाधनों का उपयोग कर समुदाय की समस्याओं का समाधान निकालना तथा जनसंख्या के स्वास्थ्य को सुधारना।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here