मानव समाज पर पर्यावरणीय स्वास्थ्य के प्रभाव की विवेचना कीजिए ।

मानव समाज पर पर्यावरणीय स्वास्थ्य के प्रभाव की विवेचना कीजिए । 

उत्तर— पर्यावरणीय स्वास्थ्य एवं मानव समाज (Environmental Health and Human Society ) – पर्यावरणीय स्वास्थ्य (Environmental Health) ने मानव समाज के जीवन स्तर की गुणवत्ता को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। पर्यावरणीय स्वास्थ्य के माध्यम से ही जीवन के विभिन्न क्षेत्रों, यथा- स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रदूषण की रोकथाम आदि को उन्नत किया गया है।

पर्यावरणीय स्वास्थ्य के द्वारा ही खाद्य सुरक्षा को निश्चित किया गया है जिसके माध्यम से मानव समाज को भुखमरी एवं कुपोषण से बचाया जा सका है। बढ़ते हुए औद्योगीकरण ने पर्यावरण को व्यापक स्तर पर प्रदूषित किया है जिसके कारण मानव समाज को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसके निराकरण में पर्यावरणीय स्वास्थ्य द्वारा अहम भूमिका का निर्वाह करते हुए प्रदूषण के स्तर को कम किया गया है ।
ग्लोबल वार्मिंग से व्यापक स्तर पर जलवायु परिवर्तन हुआ है जिसका दुष्प्रभाव मानव समाज पर पड़ा है। इसके निवारण में भी पर्यावरणीय स्वास्थ्य अपना विशिष्ट योगदान प्रदान कर रहा है। खतरनाक अपशिष्ट पदार्थों के प्रबन्धन में पर्यावरणीय स्वास्थ्य के माध्यम से नवीन प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है जो कि मानव समाज के लिए अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित है। सीसे जैसे विषैले पदार्थों की रोकथाम में भी पर्यावरणीय स्वास्थ्य की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। अतः हम कह सकते हैं कि मानव समाज को सुरक्षित एवं उन्नत बनाने में पर्यावरणीय स्वास्थ्य का विशिष्ट योगदान है।
स्वच्छता की महत्ता के कारण ही भारत सरकार ने वर्तमान में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ चला रखा है जो सम्पूर्ण पर्यावरण की स्वच्छता पर अपना ध्यान केन्द्रित करता है। इसी परिप्रेक्ष्य में सरकार ने भारत की जीवनरेखा गंगा नदी को भी स्वच्छ करने का अभियान चला रखा है। यदि हम देखें तो यह पूर्ण रूप से निश्चित है कि पर्यावरण स्वास्थ्य, अन्तोगत्वा पर्यावरण स्वच्छता पर ही निर्भर करता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *