रुचि के शैक्षिक महत्त्व का उल्लेख कीजिए ।
रुचि के शैक्षिक महत्त्व का उल्लेख कीजिए ।
उत्तर— रुचि का शैक्षिक महत्त्व निम्न बिन्दुओं से स्पष्ट हो जाता है—
(i) शिक्षण विधि– सहायक सामग्री विषय-वस्तु को रुचिकर, सरल, स्प्ष्ट, बोधगम्य बनाने में मदद करती है ।
(ii) पाठ्यक्रम– पाठ्यक्रम का स्तर छात्रों के मानसिक स्तर एवं प्राकृतिक रुचि व दैनिक जीवन से सम्बन्धित होना चाहिए।
(iii) स्नेहपूर्ण वातावरण– कक्षा व विद्यालय का वातावरण प्रेमपूर्व व सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए।
(iv) समय सारणी– समय सारणी में बीच-बीच में अवकाश की व्यवस्था, विषय परिवर्तन आदि होना चाहिए।
(v) रुचि पैदा करने के साधनों का प्रयोग– बालकों की शिक्षा में रुचि पैदा करने के साधन एवं क्रम प्रयोग में लाये जाने चाहिए।
(vi) अभिप्रेरणा– अभिप्रेरणा छात्रों को अधिगम में रुचि पैदा करता है, उन्हें समय-समय पर पुरस्कृत किया जाना चाहिए।
(vii) कक्षा का भौतिक वातावरण– इस प्रकार का वातावरण होना चाहिए जहाँ शोर आदि न हो, अधिक गर्मी न हो जिसमें बच्चे विषय की तरफ रुचि बढ़ा सकें।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here