Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-21)

Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-21)

1. नवम्बर 2017 में वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) के 8वें संस्करण की मेजबानी निम्न में से कौन-सा देश करेगा ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) ब्राजील
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
2. भारत में क्रूज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये एक विशेष कार्यक्रम ‘भारत में क्रूज टूरिज्म की सुबह’ को निम्नलिखित में से किस शहर से शुरू किया है “?
(A) लखनऊ
(B) नई दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) भोपाल
3. मोहम्मद हामिद अंसारी को पहली बार कब भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया था ?
(A) 10 अगस्त, 2006
(B) 11 अगस्त, 2007
(C) 10 अगस्त, 2008
(D) 10 अगस्त, 2012
4. किस फिल्म को 89वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर का पुरस्कार दिया गया था ?
(A) मूनलाइट
(B) ट्यूब लाइट
(C) सनलाइट
(D) मिडलाइट
5. 2009 में एक से अधिक अकादमी पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन हैं ?
(A) ए. आर. रहमान
(B) भानु अथैया
(C) अनिल कपूर
(D) सत्यजीत रे
6. अक्टूबर 2015 से सितम्बर 2016 तक के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों के सम्मान हेतु 59वें ग्रेमी ऑवार्ड्स का आयोजन कब किया गया ?
(A) 12 फरवरी, 2017
(B) 12 जनवरी, 2017
(C) 12 मार्च, 2017
(D) 12 अप्रैल, 2017
7. भारत का अंतिम वायसराय कौन था ?
(A) लॉर्ड विवेल
(B) लॉर्ड विलिंगडन
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
(D) लॉर्ड लिनलिथगो
8. निम्न में से किस नदी पर पैठान ( जयकवाडी) हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजना का निर्माण किया गया है?
(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) यमुना
(D) झेलम
9. निम्नलिखित में से किस देश में महान विक्टोरिया रेगिस्तान स्थित है ?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) ब्राजील
(D) ऑस्ट्रेलिया
10. भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना ” मुम्बई-अहमदाबाद उच्च गति रेल (एम.ए.एच.एस.आर.) गलियारे” का निर्माण किस देश की मदद से किया जाएगा?
(A) चीन
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) ब्रिटेन
11. निम्नलिखित में से कौन-सा वॉशिंग सोडा का रासायनिक नाम है ?
(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) कैल्शियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) पोटैशियम कार्बोनेट
12. पहला आधुनिक ओलंपिक खेल किस वर्ष में आयोजित किया गया था ?
(A) 1896
(B) 1900
(C) 1904
(D) 1908
13. निम्नलिखित में से किस केन्द्रीय मंत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) – 2016 का शुभारंभ किया था?
(A) सुषमा स्वराज
(B) राजनाथ सिंह
(C) अरुण जेटली
(D) नरेंद्र सिंह तोमर
14. केन्द्र सरकार ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) के ने साथ राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का विलय कर दिया है ताकि प्रशासनिक दक्षता में सुधार किया जा सके और पुलिस से संबंधित संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल किया जा सके। निम्नलिखित में से किस शहर में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) नई दिल्ली
(C) आगरा
(D) लखनऊ
15. भारत के उपराष्ट्रपति निम्न में से किसके अध्यक्ष हैं?
(A) राज्यसभा
(B) लोकसभा
(C) नीति आयोग
(D) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
16. संसद भवन का डिजाइन निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश वास्तुकार द्वारा किया गया था ?
(A) एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर
(B) माउंटबेटन और वावेल
(C) विलिंगडन और चेम्सफोर्ड
(D) चेम्सफोर्ड और विवेल
17. इण्डिया गेट किसके द्वारा डिजाईन किया गया था ?
(A) एडविन लुटियन
(B) हर्बर्ट बेकर
(C) वेवेल
(D) विलिंगडन
18. एकमात्र भारतीय जिसने मानद अकादमी पुरस्कार प्राप्त किया है:
(A) ए. आर. रहमान
(B) भानु अथैया
(C) अनिल कपूर
(D) सत्यजीत रे
19. मोहन वीणा वादक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीतवादक कौन हं, जिन्होंने ‘बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एलबम’ श्रेणी में 1993 में ग्रेमी अवॉर्ड जीता ?
(A) मोहन राव
(B) विश्व मोहन भट्ट
(C) राम भट्ट
(D) भीमराव जोशी
20. 1980 में निम्नलिखित में से किसने बचपन बचाओ की स्थापना की थी ?
(A) भूपिंदर सिंह
(B) रविन्द्र सिंह
(C) राजीव शुक्ला
(D) कैलाश सत्यार्थी
21. 1982 में फिल्म गांधी में महात्मा गांधी के चरित्र को किस अभिनेता ने निभाया था ?
(A) रिचर्ड एटनबरो
(B) बेन किंग्सले
(C) डैनियम डे लुईस
(D) एडवर्ड फॉक्स
22. संसद भवन का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी, 1927 को भारत के किस वायसराय द्वारा किया गया था ?
(A) लॉर्ड इरविन
(B) लॉर्ड माउंटबेटन
(C) लॉर्ड विवेल
(D) लॉर्ड विलिंगडन
23. हॉलीवुड, लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में 26 फरवरी, 2017 को आयोजित 89वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किस अभिनेता को दिया गया था ?
(A) टॉम अल्टर
(B) केसी अफ्लेक
(C) बेन अफ्लेक
(D) ब्रेन चेशकी
24. कैलाश सत्यार्थी ने 2014 को नोबेल शांति पुरस्कार निम्नलिखित में से किसके साथ साझा किया ?
(A) जियाउद्दीन यूसुफजई
(B) तोर पकाई यूसुफजई
(C) मलाला यूसुफजई
(D) आसिफ अली जरदारी
25. ब्रिटिश संसद द्वारा पारित भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 को कब शाही सहमति प्राप्त हुई ?
(A) 18, जुलाई, 1947
(B) 14, जुलाई, 1947
(C) 10, जुलाई, 1947
(D) 4 जुलाई, 1946
26. किस गवर्नर जनरल को भारत में ‘सिविल सेवा के पिता’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लार्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड वेवेल
(D) लॉर्ड लिनलिथगो
27. किस वर्ष में वेल्लोर का विद्रोह हुआ था, जिसमें भारतीय सैनिकों ने कई अंग्रेज अधिकारियों की हत्या की थी?
(A) 1806
(B) 1800
(C) 1801
(D) 1802
28. स्पाइस सिम्युलेटर को निम्नलिखित दशकों में से कब पेश किया गया था ?
(A) 1970 के दशक
(B) 1820 के दशक
(C) 1830 के दशक
(D) 1850 के दशक
29. भारत में यार्लंग त्सांगपो नदी का नाम क्या है ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) यमुना
(C) गंगोत्री
(D) बराक
30. निम्नलिखित में से 1979 में स्थापित आरपीजी ग्रुप के संस्थापक कौन थे, जिसका मुख्यालय मुम्बई में है ?
(A) आर. पी. गोयनका
(B) आर. पी. गांधी
(C) आर. पी. सिंह
(D) आर. पी. गौरव

उत्तर व्याख्या सहित

1.(A): नवम्बर, 2017 में ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) के 8वें संस्करण की मेजबानी भारत ने की थी। इस सम्मेलन का आयोजन 28 से 30 नवम्बर, 2017 तक हैदराबाद में किया गया। इसका 9वां संस्करण जून, 2019 में हेग में आयोजित हुआ।
2. (C): भारत में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 8 अगस्त, 2017 को भारत में क्रूज टूरिज्म का उद्घाटन, महाराष्ट्र में किया गया। इस पहल से करीब ₹35,000 करोड़ के क्रूज पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे 2,5,0000 लोगों को नौकरियां प्राप्त होने की सम्भावना है। इस नई पहल के साथ भारत में आने वाले क्रूज जहाजों की संख्या 158 प्रतिवर्ष से बढ़कर 955 प्रतिवर्ष होने की उम्मीद है।
3.(B): मोहम्मद हामिद अंसारी को पहली बार भारत का उपराष्ट्रपति 11 अगस्त, 2007 में चुना गया, जो 11 अगस्त, 2017 तक कार्यरत रहे। वे भारत के 12वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गये थे। वर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हैं। वे 11 अगस्त, 2017 को भारत के तेरहवें उपराष्ट्रपति बने।
4. (A): 89वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर का पुरस्कार मूनलाइट फिल्म को 24 जनवरी, 2017 को दिया गया।
5.(A): 2009 में एक से अधिक अकादमी पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र भारतीय ए.आर. रहमान हैं। ये भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार हैं, जिन्होंने मुख्य रूप से हिन्दी और तमिल फिल्मों में संगीत दिया है। टाइम्स पत्रिका ने उन्हें मोजार्ट ऑफ मद्रास की उपाधि दी है।
6.(A): 59वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड समारोह का आयोजन 12 फरवरी, 2017 को हुआ था। इस समारोह में पात्रता वर्ष की सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्डिंग, रचनाएं और कलाकारों को मान्यता दी गयी।
7. (C): लॉर्ड माउंटबेटन भारत के अंतिम वायसराय (1947) और स्वतंत्र भारतीय संघ के पहले गवर्नर जनरल (1947-48) थे। उन्होंने देशी राजाओं को अपनी रियासतों को भारत संघ अथवा पाकिस्तान में विलय करने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
8. (A): जायकवाड़ी परियोजना भारत की नदी घाटी परियोजना है। इस परियोजना में महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में जायकवाड़ी गांव के निकट गोदावरी नदी पर बांध बनाया गया है। जायकवाड़ी बांध की कुल लम्बाई लगभग 10 किमी. है। इस बांध का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में सिंचाई क्षमता में वृद्धि करना था।
9. (D): विशाल विक्टोरिया रेगिस्तान ऑस्ट्रेलिया में स्थित है। इसकी औसत ऊंचाई 500 से 1000 फुट है। इसका क्षेत्रफल 2,64,000 वर्ग मील है। इस मरूस्थल के बीच खारे पानी की अनेक छोटी-छोटी झीलें हैं।
10. (B): भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना “मुंबई अहमदाबाद उच्च गति रेल गलियारे” का निर्माण जापान की मदद से किया जा रहा ‘ है। भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजोअंबो के बीच 29 मई, 2013 को इसके लिये समझौता किया गया था।
11.(C): वाशिंग सोडा का रासायनिक नाम सोडियम कार्बोनेट है। इसका रासायनिक सूत्र =N,CO,10H2O है।
12. (A): पहला आधुनिक ओलम्पिक खेल 1896 में (ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक्स) आयोजित किया गया था। यह ग्रीस के एथेंस में 6 से 15 अप्रैल, 1896 तक आयोजित किया गया था।
13. (D): केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जनवरी, 2016 में ग्रामीण क्षेत्र के लिए “स्वच्छ सर्वेक्षण” की शुरूआत की । रिपोर्ट के अनुसार, मंडी (हिमाचल प्रदेश) को “हिब्स” श्रेणी में सबसे स्वच्छ जिले और सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र) के रूप में “मैदानों” को सबसे श्रेष्ठ माना गया। शिमला (हिमाचल प्रदेश) के जिलों नाडिया (पश्चिम बंगाल) और सतारा (महाराष्ट्र) के सूचकांक शीर्ष पर हैं।
14. (B): पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की स्थापना 28 अगस्त, 1970 में की गयी। पुलिस बलों के आधुनिकीकरण को पूरा करना इसका मुख्य उद्देश्य था। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह बहुआयामी और पारदर्शी संगठन है।
15. (A): भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है। राष्ट्रपति के बाद सर्वोच्च स्थान उप-राष्ट्रपति को ही प्राप्त है, जब उप-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है या राष्ट्रपति के कार्यों का निर्वहन करता है, तब वह राज्यसभा के पद के कर्तव्यों का पालन नहीं करता। उप-राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राज्यसभा के उप-सभापति सभा का संचालन करते  हैं ।
16. (A): संसद भवन का डिजाइन ब्रिटिश वास्तुकार एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर द्वारा 1912 से 1913 में तैयार किया गया था। यह निर्माण 1921 में शुरू हुआ और 1927 में समाप्त हो गया। संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी 1927 को भारत के वायसराय लॉर्ड इरविन द्वारा किया गया।
17. (A): इंडिया गेट एडविन लुटियन द्वारा तैयार किया गया था। दिल्ली में • स्थित इस स्मारक का नाम पहले ‘ऑल इंडिया वॉर मेमोरियल ‘ था जिसे प्रथम विश्व युद्ध में शहीद 90,000 ब्रिटिश भारतीय सैनिकों की याद में बनाया गया था।
18. (D): सत्यजित रे एक भारतीय फिल्म निर्देशक थे, जिन्हें 20वीं शताब्दी के सर्वोत्तम फिल्म निर्देशकों में गिना जाता है। इनका जन्म 2 मई 1921 को कोलकाता के एक बंगाली परिवार में हुआ था। सत्यजीत रे एकमात्र भारतीय थे, जिन्हें मानद अकादमी पुरस्कार मिला था।
19.(B): हिंदुस्तानी भारतीय संगीतवादक विश्व मोहन भट्ट हैं जो मोहन वीणा वादन में पारंगत हैं। उन्हें 1993 में ‘ए मीटिंग बाय द रिवर’ के लिये ‘बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एलबम’ का ग्रैमी अवार्ड मिला।
20. (D): कैलाश सत्यार्थी ने 1980 में ‘बचपन बचाओ’ आंदोलन की स्थापना की थी, जो अब तक 80 हजार से अधिक मासूमों का जीवन बचा चुके हैं। कैलाश सत्यार्थी ने केवल बच्चों को मुक्त नहीं कराया, बल्कि बाल मजदूरी को खत्म करने के लिए मजबूत कानून बनाने की जोरदार मांग भी की।
21.(B): 1982 में फिल्म गांधी में महात्मा गांधी के चरित्र को बेन किंग्सले ने निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन रिचर्ड एटनबरो द्वारा किया गया था। इस फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसका प्रीमियर नई दिल्ली में 30 नवम्बर, 1982 को हुआ था।
22. (A): संसद भवन का उद्घाटन 18 जनवरी, 1927 को वायसराय लॉर्ड इरविन द्वारा किया गया था।
23. (B): हॉलीवुड, लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में 26 फरवरी, 2017 को आयोजित 89वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार केसी एफ्लेक को दिया गया था। केसी एफ्लेक एक अमेरिकी अभिनेता और निर्देशक हैं।
24.(C): कैलाश सत्यार्थी ने 2014 का नोबेल शांति पुरस्कार मलाला यूसुफजई के साथ बराबर साझा किया जो उन्हें “बच्चों और युवाओं के दमन और शिक्षा के लिए सभी बच्चों के अधिकार के लिए उनके संघर्ष के लिए” दिया गया था। मलाला यूसुफजई 17 वर्ष की उम्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की विजेता हैं |
25. (A): भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 यूनाइटेड किंगडम की पार्लियामेंट द्वारा पारित हुआ । ब्रिटेन शासित भारत को दो भागों (भारत तथा पाकिस्तान) में विभाजित किया गया। यह अधिनियम 18 जुलाई, 1947 को स्वीकृत हुआ और 14 अगस्त, 1947 को भारत बंट गया।
26. (*): गवर्नर जनरल लॉर्ड कार्नवालिस को भारत में सिविल सेवा के पिता’ के रूप में जाना जाता है। वह 1786-1793 ई. तक भारत के गवर्नर जनरल रहे ।
27.(A): 10 जुलाई, 1806 को वेल्लोर का विद्रोह हुआ था, जिसमें भारतीय सैनिकों ने कई अंग्रेज अधिकारियों की हत्या की थी।
28. (A): स्पाइस (एकीकृत सार्किट जोर के साथ सिमुलेशन कार्यक्रम) सेम्युलेटर मई, 1970 में बर्कले विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया द्वारा शुरु किया गया था।
29. (A): भारत में यार्लग त्सांगपो नदी का नाम ब्रह्मपुत्र है। इस नदी का उद्गम स्थान तिब्बत में हिमालय पर्वत की कैलाश श्रेणी में 5150 मी. की ऊंचाई पर स्थित एक हिमानी है। तिस्ता, लोहित और मानस इसकी प्रमुख सहायक नदियां हैं। गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और सेकोवाघाट इसके किनारे स्थित हैं। इसकी कुल लम्बाई 2900 किमी. है और अपवाह क्षेत्र 5,80,000 वर्ग किमी. है।
30. (A): आरपीजी समूह एक भारतीय संगठन है। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। इसे 1979 में आरपी गोयनका द्वारा स्थापित किया गया था। इसमें फिलिप्स, कार्बन ब्लैक, एशियन केबल्स, अगपारा और मर्फी इंडिया कंपनियों को शामिल किया गया था। जूट आरपी गोयनका ने 2013 में अपनी मृत्यु तक समूह के अध्यक्ष का पद संभाला।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *