Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-30)
Jharkhand – Question Bank – झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा- 2017 (Set-30)
1. ‘सीएट टायर्स और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी जेन्सार टेक्नोलॉजी लिमिटेड का स्वामित्व निम्न में से किस समूह के पास है ?
(A) आरपीजी समूह
(B) टाटा समूह
(C) महिंद्रा समूह
(D) किर्लोस्कर समूह
2. निम्नलिखित में से, वायुपुत्रों का वंशज, इक्ष्वाकु के वंशज और सीताः मिथिला के योद्धा उपन्यासों का लेखक कौन है ?
(A) अमिश त्रिपाठी
(B) विक्रम भट्ट
(C) चेतन भगत
(D) अरुंधति राय
3. अगस्त, 2017 के मध्य में कौन-सा मेट्रो भारत का पहला मोबाइल टिकट सिस्टम लॉन्च करेगा ?
(A) कोलकाता मेट्रो
(B) मुम्बई मेट्रो
(C) चेन्नई मेट्रो
(D) लखनऊ मेट्रो
4. इनमें से कौन से भारतीय बैंक ने स्नैपडील के स्वामित्व वाले मोबाइल वॉलेट फ्री चार्ज का अधिग्रहण कर लिया है ?
(A) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(B) इंडियन बैंक
(C) ऐक्सिस बैंक
(D) एचडीएफसी बैंक
5. किसने एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता और वह, 77 किग्रा. पुरुषों की जूनियर श्रेणी से जुड़ा है ?
(A) अजय सिंह
(B) विजय सिंह
(C) विजय दुबे
(D) अजय दुबे
6. एस निरुपमा देवी जिन्होंने एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैपियनशिप में कांस्य पदक जीता है, वह इनमें से कौन-सी श्रेणी की है ?
(A) 69 वर्ग श्रेणी
(B) 44 वर्ग श्रेणी
(C) 55 वर्ग श्रेणी
(D) 77 वर्ग श्रेणी
7. 44 किलो वजन वर्ग में एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
(A) विजय सिंह
(B) विजय दुबे
(C) अजय दुबे
(D) कोन्सल
8. निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीकी दिग्गज कंपनी ने भारतीय संगठनों को सशक्त करने के लिए कैजाला – एक उत्पादकता ऐप लॉन्च किया है?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) टाटा
(C) विप्रो
(D) सिस्को
9. लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय कहां है, जिसने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की मदद के लिए एक पूर्ण व्यापारिक बैंकिंग परिचालन शुरू किया है?
(A) आगरा
(B) पुणे
(C) लखनऊ
(D) जयपुर
10. इनमें से कौन – सा 2017 विश्व हेपेटाइटिस दिवस (WHD) का विषय था ?
(A) हेपेटाइटिस: सोचने के लिए ईलाज
(B) हेपेटाइटिस को हटा दें
(C) हेपेटाइटिस: अपने आपको जागरूक करें
(D) निकाल देना
11. केन्द्रोय पृथ्वी मंत्रालय (एमओईएस) ने भूकंप में मापदंडों के प्रसार के लिए निम्नलिखित मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है ?
(A) इंडिया क्यूएक
(B) भारत वेक
(C) क्यूएक शैल
(D) सागर पानी
12. भारत में पहली बार यूरोपीय नगरी का निर्माण किस स्थान पर हुआ था ?
(A) नई दिल्ली
(B) कोच्चि
(C) पुणे
(D) रांची
13. ओईसीडी-एफएओ कृषि ऑउटलुक 2017-2016 रिपोर्ट के अनुसार, निम्न में से कौन सा देश बीफ का सबसे बड़ा निर्यातक देश है ?
(A) चीन
(B) ब्रिटेन
(C) ब्राजील
(D) इंडिया
14. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में निम्न में से किस एक मानवरहित टैंक को विकसित किया है ?
(A) मंत्रा
(B) भीष्म
(C) अर्जुन
(D) भीम
15. के. ई. मेनन, विख्यात गांधीवादी और स्वतंत्रता सेनानी का निधन हो गया है, वे निम्न में से किस राज्य से आते हैं ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
16. किस भारतीय राज्य सरकार ने हाल ही में पेय पदार्थ और खाद्य पदार्थों में तरल नाइट्रोजन का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया है ?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
17. गौरव बिधुरी निम्नलिखित खेलों में से किस एक से जुड़े हैं ?
(A) शतरंज
(B) मुक्केबाजी
(C) तैराकी
(D) क्रिकेट
18. 30 जुलाई, 2017 को विश्व दिवस में व्यक्तियों के तस्करी का क्या विषय था ?
(A) मानव तस्करी के शिकार लोगों के अधिकारों को सुरक्षित रखें
(B) मानव तस्करी को खत्म करना
(C) मानव तस्करी को समाप्त करने के लिए एकजुट हो
(D) तस्करी का शिकार हुए व्यक्तियों की रक्षा और सहायता करने के लिए अधिनियम
19. मंगल वायुमंडल और वाष्पशील विकास मिशन (मवेन) मंगल ग्रह के वातावरण का अध्ययन करने के लिए एक अंतरिक्ष जांच है, जिसे निम्नलिखित अंतरिक्ष संगठन में से किसने विकसित किया है ?
(A) नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा)
(B) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
(C) चीन नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए)
(D) रूसी संघीय अंतरिक्ष एजेंसी (आरएफएसए)
20. निम्नलिखित में से कौन सा पहला ग्रह था, जिसकी गति का ईसा पूर्व दूसरी सहस्त्राब्दी के दौरान आकाश में आकलन किया गया था ?
(A) मंगल ग्रह
(B) शुक्र ग्रह
(C) बृहस्पति ग्रह
(D) शनि ग्रह
21. भारत के कितने देशा के साथ 15,106.7 किमी. की भूमि सीमाएं हैं ?
(A) दो
(B) सात
(C) छह
(D) पांच
22. हसन रोहानी को अधिकारिक तौर पर 7वें राष्ट्रपति के रूप में निम्नलिखित देश में से किस देश के लिए शपथ दिलाई गयी है ?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) अफगानिस्तान
(D) संयुक्त अरब अमोरात
23. विश्व स्तनपान सप्ताह (डब्ल्यूबीडब्ल्यू) प्रतिवर्ष 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। 2017 विश्व स्तनपान सप्ताह का विषय क्या है?
(A) एक साथ स्तनपान रखना
(B) स्तनपान : सतत् विकास के लिए एक महत्वपूर्ण
(C) स्तनपान: एसडीजी 2022 का लक्ष्य
(D) मां का पूर्ण स्नेह
24. नवीनतम ब्लूमबर्ग अरबपति सूचकांक (बीबीआई) के अनुसार कौन-सा भारतीय एशिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी बन गया है ?
(A) मुकेश अंबानी
(B) अनिल अंबानी
(C) रतन टाटा
(D) अजीम प्रेमजी
25. निम्नलिखित अंतर्राष्ट्रीय संगठन में से किसने हाल ही में 2017 आईसीटी तथ्यों और आंकड़ों की रिपोर्ट जारी की है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू)
(B) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ)
(C) अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए)
(D) माइग्रेशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन (आईओएम)
26. पुष्पागिरि वन्यजीव अभयारण्य (पीडब्लूएस) किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) पंजाब
27. राउत नाचा मुख्य रूप से आदिवासी समुदायों द्वारा किया जाने वाला नृत्य किस भारतीय राज्य का है?
(A) पंजाब
(B) असम
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश
28. बॉबबिली वीणा, जिसे सरस्वती वीणा या एकांद वीणा के रूप में भी जाना जाता है, इसे कर्नाटक शास्त्रीय संगीत में प्रयोग किया जाता है। यह निम्न में से किस पेड़ से बनाया जाता है ?
(A) चंदन
(B) जैक लकड़ी
(C) बांस
(D) शीशम
29. घूमरा एक प्राचीन लोकनृत्य है जो निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किससे उत्पन्न हुआ था ?
(A) झारखण्ड
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) असम
30. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत यूनेस्को की सूची में मौजूद नहीं है ?
(A) कालबेलिया
(B) योग
(C) माच
(D) रामलीला
उत्तर व्याख्या सहित
1. (A) : सीएट टायर्स और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी जेंसार टेक्नोलॉजिज लिमिटेड का स्वामित्व आरपीजी समूह के पास है। इसकी स्थापना 1979 में आर. पी. गोयनका द्वारा की गई। इसका मुख्यालय मुंबई में है।
2.(A): ‘वायुपुत्रों का वंशज’ ‘इक्ष्वाकु (2015) के वंशज’ और ‘सीता: मिथिला के योद्धा’ उपन्यासों के लेखक अमित त्रिपाठी हैं। इसके अलावा इन्होंने मेलूहा का मृत्युंजय, नागाओं का रहस्य आदि रचनाएं की हैं।
3. (B): अगस्त, 2017 के मध्य में मुंबई मेट्रो ने भारत का पहला मोबाइल टिकट सिस्टम लॉन्च किया।
4. (C): ऐक्सिस बैंक ने पेमेंट स्पेस में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए 385 करोड़ रुपये के सभी नकदी सौदे में स्नैपडील के स्वामित्व वाले मोबाइल वॉलेट फ्री चार्ज का अधिग्रहण किया। इस अधिग्रहण से उम्मीद है कि बैंक वित्तीय उत्पादों के डिजिटल वितरण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। यह मंच स्मार्ट ग्राहकों का सामना करने वाली तकनीक तक पहुंच प्रदान करता है, जो बैंक को अपने मौजूदा ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद करेगा और नए डिजिटल देशी ग्राहकों को एक कुशल तरीके से सेवा पहुंचाने में मदद करेगा।
5. (A): नेपाल में आयोजित 2017 एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के अजय सिंह ने कांस्य पदक जीता है। वे 77 किग्रा. पुरुषों की जूनियर श्रेणी में तीसरे स्थान पर रहे एवं उनकी जीत के साथ चैंपियनशिप में भारत को तीन पदक मिले।
6. (A) : नेपाल में आयोजित 2017 एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में निरुपमा देवी ने 69 किलोग्राम महिला युवा वर्ग में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 69 किग्रा कांस्य पदक हासिल करने के लिए कुल 178 किग्रा ( 79 किग्रा स्नैच, 99 किग्रा. क्लीन एंड जर्क) भार उठाया।
7. (D): नेपाल में आयोजित 2017 एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में मणिपुर की कोन्सम ओरमिला देवी ने 44 किलो वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।
8. (A): माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने औपचारिक रूप से व्यवसाय और संगठनों के लिए ‘कैजाला’ उत्पादकता ऐप लॉन्च किया। यह भारत के लिए एक ऐप है, जो एज्यूर क्लाउड प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है। यह बड़े संचार समूह और कार्य प्रबंधन के लिए डिजाइन किया गया है, जो 2जी नेटवर्क पर भी काम करता है तथा ऐप संगठनों को संवाद सहयोग और कार्यों को पूरा करने में मदद करता है और डेस्कटॉप उपयोगकर्ताओं और केवल मोबाईल उपयोगकर्ताओं को अपने साथ लाने में मदद करता है ।
9. (C): 28 अगस्त, 2017 को मोहम्मद मुस्तफा सिडबी के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक बने। यह सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के उद्यमों (FSMI) के विकास की सहायता के लिए एक स्वतंत्र वित्तीय संस्थान है। वर्तमान (जनवरी 2022) में शिवसुब्रमण्यन रमन सिडबी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने 19 अप्रैल, 2021 को पद संभाला।
10. (B): 28 जुलाई, 2017 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (WHD) मनाया गया। इस वर्ष का विषय था- हेपेटाइटिस हटा दें। 28 जुलाई, 2021 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (WHD) का विषय थाHepatitis Can’t wait.
11.(A): केन्द्रीय पृथ्वी मंत्रालय (एमओईएस) ने भूकम्प में मापदंडों के प्रसार के लिए ‘इंडिया क्वेक’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया। यह ऐप 27 जुलाई, 2017 को नई दिल्ली में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की स्थापना दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया।
12.(B): केरल के एरनाकुलम जिले में फोर्ट कोच्चि भारत में पहली यूरोपीय टाऊनशिप है। यह मुख्य भूमि कोच्चि के दक्षिण-पश्चिम की ओर एक जल-बाह्य क्षेत्र है ।
13.(C): ओईसीडी-एफएओ कृषि आउटलुक 2016-2017 के रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील गोमांस (बीफ) का दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक देश है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत का स्थान है।
14. (A): रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मंत्रा मानव रहित रिमोट से संचालित टैंक को विकसित किया है। ये टैंक निगरानी करने, सुरंग का पता लगाने और परमाणु व जैविक खतरों का सर्वेक्षण करने में सक्षम होता है। यह देश का पहला मानवरहित टैंक है।
15.(C): के.ई.मेमन (96) विख्यात गांधीवादी और स्वतंत्रता सेनानी का केरल के तिरूवनंतपुरम में 26 जुलाई, 2017 को निधन हो गया। वे महात्मा गांधी के अनुयायी थे। उन्हें ‘केरल के गांधी’ के रूप में जाना जाता था।
16.(A): हरियाणा सरकार ने किसी पेय या खाद्य पदार्थ के साथ तरल नाइट्रोजन के मिश्रण पर प्रतिबंध लगा दिया है। खाद्य विशेषज्ञों का मानना है कि भोजन और पेय पदार्थों में तरल नाइट्रोजन का उपयोग मनुष्यों के लिए हानिकारक है।
17. (B): गौरव बिधुरी एक भारतीय मुक्केबाज हैं, जो 56 किग्रा भार वर्ग में भाग लेते हैं। जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित 2017 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक जीता।
18. (D): 30 जुलाई, 2017 को व्यक्तियों की तस्करी के विरोध दिवस का विषय था- तस्करी का शिकार हुए व्यक्तियों की रक्षा और सहायता करने के लिए अधिनियम । मानव तस्करी से पीड़ित लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके अधिकारों को बढ़ावा देने तथा उन्हें सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक वर्ष 30 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मानव तस्करी दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है।
19.(A): मंगल वायुमंडल और वाष्पशील विकास मिशन ( मावेन) मंगल ग्रह की परिक्रमा करते हुए उसके वातावरण का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा विकसित अंतरिक्ष यान है। मिशन के लक्ष्यों में यह तय करना शामिल है कि ग्रह के वायुमंडल और पानी को एक बार पर्याप्त मात्रा में कैसे जाना जाता है, जो समय के साथ खो गये थे।
20. (B): शुक्र पहला ग्रह था, जिसकी गति का ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी के दौरान आकाश में आकलन किया गया था। यह पृथ्वी का निकटतम ग्रह है। इसे ‘सांझ का तारा’ या ‘भोर का तारा’ भी कहा जाता है, क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूर्व की दिशा में आकाश में दिखाई पड़ता है।
21. (B): भारत में 17 राज्यों के 92 जिलों के माध्यम से 15106.7 किमी. की भूमि सीमाएं हैं और 13 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को छूने वाले 7516.6 किमी. की तटीय सीमा है। भारत की सात पड़ोसी देशों जैसे-पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन, नेपाल, म्यांमार, भूटान और अफगानिस्तान के साथ भूमि सीमाएं हैं।
22. (A): हसन रूहानी जिनका जन्म के समय नाम हसन फेरिदोन था। ये एक ईरानी राजनीतिज्ञ, वकील, विद्वान व कूटनीतिज्ञ हैं। इन्हें
जून, 2013 में ईरान का अगला राष्ट्रपति चुना गया। 1999 में वे ईरान की माहिरों की सभा, 1991 में ईरान की प्रशासनिक निगरानी परिषद्, 1989 में सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और 1992 में कूटनीति अनुसंधान केंद्र के सदस्य रहे हैं।
23. (A): विश्व स्तनपान सप्ताह प्रत्येक वर्ष 1 अगस्त से 7 अगस्त तक लगभग सभी देशों में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान एवं कार्य को दृढ़तापूर्वक एकसाथ करने का समर्थन देना है। कामकाजी महिलाओं को उनके स्तनपान संबंधी अधिकार के प्रति जागरूकता प्रदान करना, साथ ही कार्यालयों में भी इस प्रकार का माहौल बनाना की स्तनपान कराने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधाएं न हों।
24.(A): 2017 ब्लूमबर्ग अरबपतियों के सूचकांक के मुताबिक मुकेश अंबानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं। 2017 के सूचकांक के अनुसार अंबानी की नेटवर्क बढ़कर 35.8 अरब डॉलर (लगभग 2.2 लाख करोड़ रुपये) हो गयी है, जिससे ये दुनिया के 19वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं, जो कि 2016 के अंत में 29 स्थानों की छलांग है।
25. (A): हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक- आईसीटी के तथ्यों और आंकड़ों 2017 के अनुसार भारत और चीन में 830 मिलियन युवा हैं जो 39% इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। यह तथ्य इंटरनेशनल टेली कम्युनिकेशन यूनियन (ITU) द्वारा जारी रिपोर्ट से पता चलता है।
26. (A): पुष्पगिरि वन्यजीव अभयारण्य भारत के कर्नाटक राज्य के 21 वन्यजीव अभयारण्यों में से एक है। यह कोडागु जिले के सोमवारपेट तालुक में स्थित है। इस स्थान को दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण चिडिया क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यहां कई प्रकार के पाए जाते हैं, जिनमें औरेंज फ्लाइकैचर और नीलगिरि फ्लाईकैचर, टेक शेल्टर आदि इस वन्यजीव अभयारण्य में देखने को मिलते हैं।
27. (C): राउत नाचा मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय द्वारा किया गया औपचारिक नृत्य है । दीवाली त्योहार के बाद यह ” देव उघना एकादशी” के दौरान किया जाता है। यह मुख्य रूप से यदुवंशियों द्वारा किया जाता है। यह नृत्य छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र की पारंपरिक लोक संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है ।
28 (B): बांबबिली वीणा, जिसे सरस्वती वीणा या एकांद वीणा के नाम से भी जाना जाता है। यह एक बड़े प्लक का तार वाला वाद्य है, जो कर्नाटक शास्त्रीय संगीत में इस्तेमाल किया जाता है। यह जैक लकड़ी के एक टुकड़े से बना होता है। जैक लक है। का वृक्ष
29. (C): घूमुरा एक प्राचीन लोक नृत्य है जो ओडिशा राज्य के कालाहांडी जिले से संबंधित है। प्राचीन पौराणिक ग्रंथों के अनुसार घूमुरा देवताओं और राक्षसों का युद्ध नृत्य था। पूर्व समय के दौरान, घूमुरा ओडिशा में प्रदर्शन कला और मनोरंजन में शामिल था।
30. (C): माच भारतीय राज्य मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र का लोक थिएटर का एक रूप है। कहा जाता है कि यह राजस्थान के ख्याल थिएटर के रूप से उत्पन्न हुआ है। यह अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की यूनेस्को की सूची में मौजूद नहीं है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here