Jharkhand – Question Bank – पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा – 2017
Jharkhand – Question Bank – पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा – 2017
1. 100% वीवीपीएटी (मतदाता – सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रेल) कवरेज के साथ दो भारतीय राज्यों के नाम दें।
(A) हिमाचल प्रदेश और गोवा
(B) गोवा और अरुणाचल प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु
(D) इनमें से कोई नहीं
2. मित्र शक्ति, 2017 भारत और कौन-से पड़ोसी देश के बीच सैन्य सहयोग और अंतर-संचालन के लिये एक संयुक्त अभ्यास है ?
(A) श्रीलंका
(B) भूटान
(C) नेपाल (D) म्यांमार
4. दुनिया में सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार कौन-सा है ?
(A) बुकर पुरस्कार
(B) नोबेल पुरस्कार
(C) मैगसेसे पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
5. संस्कृत भाषा ………. की आधिकारिक भाषा है।
(A) उत्तराखंड
(B) कर्नाटक
(C) मध्यप्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
8. बांग्लादेश की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ?
(A) बांग्लादेशी टाका
(B) बांग्लादेशी रुपया
(C) बांग्लादेशी रेनमिन
(D) बांग्लादेशी डॉलर
9. कबड्डी में प्रत्येक टीम में कितने सदस्य होते हैं?
(A) 7
(B) 6
(C) 11
(D) 8
10. 2022 में कौन-सा शहर राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा ?
(A) डर्बन
(B) जोहान्सबर्ग
(C) केप टाउन
(D) प्रिटोरिया
11. नोबेल पुरस्कार ………… की याद में दिया जाता है।
(A) अल्फ्रेड नोबेल
(B) शमूएल नोबेल
(C) अल्लन नोबेल
(D) सैम नोबेल
12. इनमें से कौन सा एक भूआविष्ट देश है ?
(A) लाओस
(B) कम्बोडिया
(C) वेतनाम
(D) म्यांमर
13. मानस टाइगर रिजर्व………….में स्थित है।
(A) असम
(B) उड़ीसा
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
14. छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य (सीडब्लयूएस) किस राज्य में स्थित है ?
(A) हरीयाणा
(B) सिक्किम
(C) नागालैंड
(D) मिजोरम
5. भारत का पेट्रोल, डीजल पर वैट को कम करने वाला पहला राज्य कौन-सा है ?
(A) गुजरात
(B) दिल्ली
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
16. खिलाफत आंदोलन किसने शुरू किया था ?
(A) महात्मा गांधी
(B) लाला लाजपत राय
(C) सरदार पटेल
(D) भगत सिंह
16. उन भारतीय उत्पादों को पारिस्थितिकी चिन्ह दिया जाता है, जो कि ……….हैं।
(A) पर्यावरण मित्र
(B) शुद्ध और निष्पक्ष
(C) प्रोटीन से भरपूर
(D) इनमें से कोई नहीं
18. पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन का अपूर्ण दहन देता है :
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
19. भारत के संविधान द्वारा लोकसभा की अधिकतम ताकत है ………….. सदस्य।
(A) 552
(B) 542
(C) 546
(D) 560
20. एक राज्य के मुख्यमंत्री……….के लिये जिम्मेदार है।
(A) विधानसभा
(B) संसद
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यसभा
21. इनमें से कौन सा कर्नाटिक संगीत का एक रूप नहीं है ?
(A) टप्पा
(B) कृति
(C) स्लोकम
(D) फिल्लौरी
22. पंचायत राज प्रणाली में सर्वोच्च संस्था कौन-सी है?
(A) जिला पंचायत
(B) ग्राम पंचायत
(C) ब्लॉक पंचायत
(D) इनमें से कोई भी नहीं
23. किस योजना के दौरान कृषि उत्पादन में नकारात्मक वृद्धि हुई थी ?
(A) तीसरी योजना
(B) चौथी योजना
(C) दूसरी योजना
(D) पांचवीं योजना
24. भारत में असंगठित क्षेत्रों में लोगों को पेंशन प्रदान करने के लिये निम्नलिखित योजनाओं में से कौन-सी शुरू की गयी है ?
(A) स्वावलंबन
(B) जीवन धारा
(C) जीवन कल्याण
(D) इनमें से कोई भी नहीं
25. संसद और विधानसभा के लिये मतदाता सूची तैयार करने का नियंत्रण ………….के साथ होता है।
(A) चुनाव आयोग
(B) नीति आयोग
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
26. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर कौन है ?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) रक्षा मंत्री
(D) सेना के प्रमुख
27. भारत का राष्ट्रपति अपना इस्तीफा पत्र ……… को संबंधित करता है।
(A) भारत के उप राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) इनमें से कोई भी नहीं
28. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद पंचायती राज से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 243
(B) अनुच्छेद 324
(C) अनुच्छेद 124
(D) अनुच्छेद 78
29. राजघाट में महात्मा गांधी की प्रतिमा पहली बार उनकी ………. वीं सालगिरह के अवसर पर अधिग्रहण की गयी ।
(A) 148
(B) 145
(C) 146
(D) 150
30. निम्नलिखित में से कौन-सी फिल्म सत्यजीत रे द्वारा निर्देशित नहीं थी ?
(A) सलाम बॉम्बे
(B) पाथेर पांचाली
(C) अपराजित
(D) जलसाघर
उत्तर व्याख्या सहित
1. (D)
2. (A): 13 अक्टूबर, 2017 को पांचवें भारत – श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति 2017’ का पुणे, महाराष्ट्र में शुभारंभ किया गया। इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व ‘राजपूताना राइफल्स रेजीमेंट’ तथा श्रीलंका सेना का प्रतिनिधित्व ‘सिंहा रेजीमेंट द्वारा किया गया। इस संयुक्त युद्धाभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं ने विपरीत परिस्थितियों में आतंकवाद से निपटने का अभ्यास किया। गतवर्ष यह सैन्य अभ्यास सिंहा रेजीमेंट सेंटर अम्बेपुसा, श्रीलंका में आयोजित किया गया था।
3. (A)
4. (A): 1969 से दिया जानेवाला मान बुकर पुरस्कार, साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कारों के बाद सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है। यह पुरस्कार बुकर कंपनी एवं ब्रिटिश प्रकाशक संघ द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाता है। इसके तहत 60 हजार पाउंड की राशि प्रदान की जाती है। यह पुरस्कार किसी एक कथाकृति के लिए राष्ट्रमंडल देशों के कथाकारों को ही दिया जाता है ।
5. (A) : संस्कृत भाषा उत्तराखण्ड की आधिकारिक भाषा है। भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में संस्कृत को भी सम्मिलित किया गया है। आकाशवाणी और दूरदर्शन से संस्कृत में समाचार प्रसारित किए जाते हैं ।
7. (A)
8. (A): बांग्लादेश की राष्ट्रीय मुद्रा बांग्लादेशी टाका है। यह बांग्लादेश गणतंत्र की आधिकारिक मुद्रा है। रु10 या इससे अधिक मूल्य के बैंक नोटों को बांग्लादेश बैंक द्वारा जारी और नियंत्रित किया जाता है, जबकि ₹1, ₹2 और ₹5 के बैंक नोटों को जारी करने की जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार के वित्त मंत्रालय की है।
9. (A): कबड्डी की एक टीम में 7 सदस्य होते हैं। दोनों टीमें मिलाकर 14 सदस्य होते हैं। यह खेल भारत के पड़ोसी देश नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान में भी लोकप्रिय है। कबड्डी बांग्लादेश का राष्ट्रीय खेल है।
10. (A)
11. (A) : नोबेल पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल की याद में दिया जाता है । इस पुरस्कार की स्थापना स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल ने 1901 ई. में की थी। इस पुरस्कार को पहली बार 1969 में प्रदान किया गया। प्रत्येक पुरस्कार में एक वर्ष में अधिकतम तीन लोगों को पुरस्कार दिया जाता है। इनमें से प्रत्येक विजेता को एक स्वर्ण पदक, डिप्लोमा, स्वीडिश नागरिकता में एक्सटेंशन और धन दिया जाता है।
12. (A)
13. (A) : भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में हिमालय की तलहटी में सौम्य ढलानों के बीच स्थित मानस टाइगर रिजर्व पूरे उत्तर-पूर्व में
अपनी तरह का एकमात्र बाघ अभयारण्य है। बाघों की बढ़ती आबादी के अलावा मानस, दुर्लभ गोल्डन लंगूर, हपिर्ड हरे, पिग्मी हॉग, एक सींग वाले गैंडे और कम से कम बीस अन्य प्रजातियों के जानवरों और पक्षियों का घर भी है।
14. (A): छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य भारत के हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र जिले में विश्वविद्यालय के पास स्थित है, जिसमें एक तटबंध द्वारा बनायी गयी एक छोटी-सी झील है। इस अभयारण्य को ‘सोंती रिजर्व फॉरेस्ट’ भी कहा जाता है।
15. (A)
16. (A): खिलाफत आंदोलन महात्मा गांधी ने शुरू किया था। खलीफा की प्रतिष्ठा की बहाली के लिए 1919 में खिलाफत आंदोलन की शुरुआत हुई। दिल्ली में 23 नवम्बर, 1919 को अखिल भारतीय खिलाफत कमिटी का अधिवेशन हुआ और गांधीजी ने इस अधिवेशन की अध्यक्षता की।
17. (A): पारिस्थितिकी चिन्ह पर्यावरण मित्र को दिया जाता है। यह चिन्ह पृथ्वी का एक मापक है। यह मानव आबादी द्वारा उपभोग किए जाने वाले संसाधनों के पुनरूत्पादन और उससे उत्पन्न अपशिष्ट के अवशोषण और उसे हानिरहित बनाकर लौटाने के लिए जरूरी जैविक उत्पादक भूमि और समुद्री क्षेत्र की मात्रा को दर्शाता है।
18. (A)
19. (A): भारत के संविधान द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या 552 है। इनमें से अधिकतम 530 सदस्य राज्यों के निर्वाचन क्षेत्रों से व अधिकतम 20 सदस्य संघीय क्षेत्रों से निर्वाचित किये जा सकते हैं। राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय वर्ग के अधिकतम दो सदस्यों का मनोनयन कर सकते हैं। वर्तमान में लोकसभा की सदस्य संख्या 545 है। इन सदस्यों में 530 सदस्य 28 राज्यों से 13 सदस्य, 7 केन्द्रशासित प्रदेशों से निर्वाचित होते हैं तथा दो सदस्य आंग्ल- भारतीय वर्ग के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते हैं।
20. (A): एक राज्य के मुख्यमंत्री विधानसभा के लिए जिम्मेदार हैं। मुख्यमंत्री राज्य की कार्यपालिका का वास्तविक प्रधान होता है और राज्य विधानसभा का नेता होता है।
21. (A): टप्पा कर्नाटक संगीत का एक रूप नहीं है। यह भारतीय संगीत के अंतर्गत आता है।
22. (A)
23. (A)
24. (A)
25. (A)
26. (A)
27. (A)
28. (A): अनुच्छेद 243 में पंचायती राज व्यवस्था एवं नगरपालिका के गठन, संरचना, आरक्षण, शक्तियां, प्राधिकार एवं उत्तरदायित्व से संबंधित प्रावधान दिया गया है।
29. (A)
30.(A): आगन्तुर (1991), पिकूर डायरी (1981), शतरंज के खिलाड़ी (1977), बाला (1976), चारुलता (1964) एवं पारस पत्थर (1958) । सत्यजीत रे द्वारा निर्देशित फिल्म जलसाधर (1958), अपराजितो (1956), पथेर पांचाली (1955) थी, जबकि सलाम बॉम्बे (1988) फिल्म मीरा नायर द्वारा निर्देशित की गयी थी । सत्यजीत रे प्रमुख रूप से फिल्मों में निर्देशक के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन लेखक और साहित्यकार के रूप में भी उन्होंने फिल्मों और साहित्य में ख्याति अर्जित की है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here