Jharkhand – Question Bank – इंडिया रिजर्व बटालियन, सामान्य आरक्षी प्रति परीक्षा – 2017
Jharkhand – Question Bank – इंडिया रिजर्व बटालियन, सामान्य आरक्षी प्रति परीक्षा – 2017
1. ग्राम पंचायत गांव का कार्यकारी निकाय होता है। इसकी अगुवाई कौन करता है ?
(A) ग्राम प्रधान
(B) ग्राम अधिकारी
(C) सरपंच
(D) जिला पंचायत प्रमुख
2. वह सबसे प्रसिद्ध सूफी संतों में से एक थे । यह कथन निम्नलिखित में से किसके लिए है ?
(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) बहलोल खान लोदी
(C) सिकंदर शाह
(D) मोइनुद्दीन चिश्ती
3. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह कहता है कि राष्ट्रपति की सहायता और सलाह के लिए प्रधानमंत्री के साथ एक मंत्री परिषद होगो ?
(A) अनुच्छेद 72 (1)
(B) अनुच्छेद 73 (1)
(C) अनुच्छेद 74 (1)
(D) अनुच्छेद 75 (3)
4. निम्न में से उस क्षेत्र को पहचानें, जिसके लिए बी. सी. रॉय पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) संगीत
(B) पत्रकारिता
(C) चिकित्सा
(D) पर्यावरण
5. भारत में 1990 के दशक के दौरान कृषि द्वारा प्रदान किया गया सकल घरेलू उत्पाद का अनुमानित भाग निम्न में से कौन-सा है ?
(A) आधा
(B) एक-चौथाई
(C) एक-तिहाई
(D) एक में से पांचवां भाग
6. 7 फरवरी, 2015 में ISRO के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) श्री के. राधाकृष्णन
(B) श्री ए. एस. किरण कुमार
(C) श्री माधवन नायर
(D) श्री सतीश धवन
7. किस वर्ष फ्रांस के गणतंत्र द्वारा पांडिचेरी का प्रशासन भारत सरकार को सौंपा गया था ?
(A) 1954
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1957
8. 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक निम्नलिखित में से किसने जीता था ?
(A) ज्वाला गुट्टा
(B) सायना नेहवाल
(C) कैरोलिना मारिन
(D) वांग शिजियन
9. भारत में बोली जाने वाली भाषाओं के बारे में मौजूदा ज्ञान को अद्यतन करने के लिए PLSI, 2010 में लांच किया गया । PLSI का अर्थ क्या है ?
(A) पीपल्स लेंगुएज सर्वे ऑफ इंडिया
(B) पीपल्स लिंगविस्टिक सर्वे ऑफ इंडिया
(C) पीपल्स लेंगुएज सर्च ऑफ इंडिया
(D) पीपल्स लिंगविस्टिक सर्च ऑफ इंडिया
10. अगस्त, 2017 के समाचारों के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को किस प्रसिद्ध खिलाड़ी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?
(A) मिताली राज
(B) हरमनप्रीत कौर
(C) वेदा कृष्णमूर्ति
(D) सुषमा वर्मा
11. न्यूजीलैंड की राजधानी कौन सी है ?
(A) वाशिंगटन
(B) वेलिंगटन
(C) विंबलडन
(D) ट्रीपली
12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना आधार कार्ड पर आधारित एक भुगतान BHIM ऐप (App) लांच किया है । BHIM का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) भारत इंटर्नल फॉर मनी
(B) भारत इंटरफेस फॉर मनी
(C) भारत इंटरनेशनल फॉर मनी
(D) भारत इंटर्न फॉर मनी
13. अगस्त, 2015 में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान शुरू किए गये किस आंदोलन के 75 वर्ष पूरे हो गये?
(A) खिलाफत आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन
14. संविधान (सौवां संशोधन) अधिनियम, जो भारत द्वारा अर्जित क्षेत्रों और कुछ निश्चित क्षेत्रों को बांग्लादेश को हस्तांतरण करने से संबंधित है, किस वर्ष लागू किया गया था ?
(A) 2013
(B) 2014
(C) 2016
(D) 2015
15. फीचर फिल्म ‘साहिब, बीवी और गुलाम’, प्रतिभाशाली गुरुदत्त द्वारा निर्मित 1962 का संस्करण ‘साहब, बीबी और गुलाम’ पर आधारित है। यह किस बांग्ला लेखक द्वारा लिखा गया था ?
(A) बिमल रॉय
(B) बिजन रॉय
(C) बिमल मित्र
(D) ऋषिकेश मुखर्जी
16. राफेल नडाल ने पुरुषों के एकल वर्ग में 2017 US ओपन का खिताब जीता। उस देश की पहचान करें जिसके वह निवासी थे ?
(A) स्पेन
(B) यूनाइटेड स्टेट्स
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) ऑस्ट्रिया
17. निम्न कथनों में सही या गलत की पहचान करें।
कथन – 1 असम का मुख्य भोजन चावल है।
कथन -2 बिहु नृत्य असम का सबसे लोकप्रिय लोक नृत्य है।
(A) (1) और (2) सही हैं
(B) (1) गलत है, लेकिन (2) दोनों सही है
(C) (1) सही है, लेकिन (2) गलत है
(D) (1) और (2) दोनों गलत हैं
18. 1973 के दौरान, बाघों की आबादी के लगभग दो-तिहाई बाघों को आवास प्रदान करने वाले दो देश कौन से हैं ?
(A) भारत और म्यांमार
(B) भारत और नेपाल
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) भारत और पाकिस्तान
19. 1853 में ब्रिटिशों ने पहली टेलीग्राफ लाइन की शुरुआत इनमें से किसके बीच की (कोलकाता को पहले कलकत्ता कहा जाता था ) ?
(A) कोलकाता और दिल्ली
(B) कोलकाता और आगरा
(C) कोलकाता और हैदराबाद
(D) कोलकाता और लखनऊ
20. भारत के भूमि क्षेत्र का लगभग एक प्रतिशत, वाटरशेड प्रबंधन द्वारा इस राज्य में हरियाली लायी जा रही है। निम्नलिखित में से किस राज्य को संदर्भित किया जा रहा है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़
21. इंटरनेट आधारित कॉल करने और प्राप्त करने के लिए स्काइप सबसे लोकप्रिय अनुप्रयोगों में से एक है। इस प्रोग्राम की पहली बीटा रिलीज कब हुई ?
(A) 2004
(B) 2002
(C) 2003
(D)2001
22. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के उस कप्तान का नाम बताइए, जो जुलाई 2017 में महिला ODI क्रिकेट में 6000 ज्यादा रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। (संक्षिप्ताक्षर अपने सामान्य अर्थ में हैं)
(A) हरमनप्रीत कौर
(B) वेदा कृष्णमूर्ति
(C) मिताली राज
(D) डायना एडलजी
23. भारतीय संविधान के किस भाग में संविधान की ‘फिलॉसोफी और आईडीअल्स’ प्रतिबिंबित है?
(A) प्रीफेस
(B) प्रीअम्बल
(C) फोरवर्ड
(D) शेडयूल
24. सेक्युलरिज्म शब्द प्रीअम्बल में 1976 के कौन से संशोधन द्वारा शामिल किया गया है ?
(A) 41वां
(B) 42वां
(C) 43वां
(D) 40वां
25. वर्ष 1918 में, गांधीजी ने गुजरात के किस स्थान पर सत्याग्रह का ने आयोजन किया था ?
(A) सूरत
(B) खेड़ा
(C) अहमदाबाद
(D) चंपारण
26. कर्नाटक के बेंगलुरु में एक पत्रकार से एक्टिविस्ट बनी महिला ने, अपने पिता पी. लंकेश द्वारा शुरू किए गये कन्नड़ साप्ताहिक, लंकेश पत्रिका में संपादक के रूप में काम किया। 4 सितंबर, 2017 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें मार दिया गया था। वह कौन थीं?
(A) इन्द्रा लंकेश
(B) गौरी लंकेश
(C) श्री लंकेश
(D) जया लंकेश
27. विदेश मंत्रालय (2013), भारत सरकार के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश कितनी भाषाओं के साथ भाषाई आधार पर भारतीय राज्यों में सबसे समृद्ध है?
(A) 98
(B) 96
(C) 94
(D) 90
28. निम्नलिखित में से एक फलीदार फसल की पहचान करें:
(A) बाजरा
(B) दाल
(C) ज्वार
(D) मूंगफली
29. यह ब्रेड गेहूं से बनी होती है और आकार में अंडाकार होती है। यह आमतौर पर हल्के नमकीन मक्खन चाय के साथ खाया जाने वाला एक लोकप्रिय नाश्ता होता है। ब्रेड का यह लद्दाखी संस्करण कौन सा है ?
(A) मोमोज
(B) स्क्यू
(C) खम्बीर
(D) थुक्पा
30. वेटिकन सिटी की मुद्रा कौन सी है ?
(A) पौंड
(B) डॉलर
(C) स्टर्लिंग
(D) यूरो
31. निम्नलिखित में से कौन एक ऐसा मुख्य लक्षण है जिसे लोक प्रतिनिधि अधिनियम, 1950 में प्रदान किया गया है?
(A) रेग्युलर एवं सप्लिमेंट्री रिजर्स फोर्सेज का विभाजन
(B) सरकारी बचत बैंकों से संबंधित नियमों का संशोधन
(C) महिलाओं से जुड़ी सभी संपत्तियां कोर्ट संलग्न या टैक्स से पृथक होगी
(D) लोकसभा और संसदीय क्षेत्रों में सीटों का आवंटन और उन्हें भरना
32. भारत में भारतीय सशस्त्र बलों को दिया जाने वाला बहादुरी का सर्वोच्च पुरस्कार निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) परम विशिष्ट सेवा मेडल
(B) कीर्ति चक्र
(C) परम वीर चक्र
(D) वीर चक्र
33. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को क्या कहा जाता है ?
(A) खादर
(B) बांगर
(C) काली
(D) लेटराइट
34. सितंबर, 2017 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री हैं ?
(A) नरेंद्र सिंह तोमर
(B) रवि शंकर प्रसाद
(C) नरेंद्र मोदी
(D) राधा मोहन सिंह
35. डिजिटल इंडिया पहल के हिस्से के रूप में, भारत सरकार ने घोषणा की है कि सारनाथ, बोधगया और ताजमहल जैसे सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों में डिजिटल सेवा दी जाएगी। निम्न में से डिजिटल सेवा की पहचान करें। (संक्षिप्ताक्षर अपने सामान्य अर्थ में हैं)
(A) MAN
(B) Wi-Fi
(C) WAN
(D) LAN
36. 2014 की फीचर फिल्म ‘हैदर’ विलियम शेक्सपियर की त्रासदियों में से एक का रूपांतरण है। उस त्रासदी की पहचान करें।
(A) मैकबेथ
(B) हैमलेट
(C) ओथेलो
(D) किंग लीयर
37. धन अर्जित करने के उद्देश्य से खरीदी गयी परिसंपत्ति जैसे शेयर या संपत्ति क्या कहलाती है?
(A) निवेश
(B) इक्विटी
(C) दायित्व
(D) ऋण
38. वे प्रजातियां जो केवल कुछ विशेष क्षेत्रों में पायी जाती हैं, प्राकृतिक या भौगोलिक अवरोध से अलग हो जाती हैं, उन्हें क्या कहा जाता है ?
(A) दुर्लभ प्रजाति
(B) कमजोर प्रजाति
(C) सामान्य प्रजाति
(D) स्थानीय प्रजाति
39. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने तीरंदाजी के लिए वर्ष 2007 में द्रोणाचार्य पुरस्कार जीता ?
(A) एंथ्रस लकरा
(B) जॉयदीप सरकार
(C) चार्ल्स बोरोमियो
(D) संजीव कुमार सिंह
40. 1931 में थेबल ओरॉन ने किस संगठन की स्थापना की थी जिसका भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान था ?
(A) दलित सभा
(B) आदिवासी सभा
(C) मजदूर सभा
(D) किसान सभा
41. BETLA राष्ट्रीय उद्यान भारत के शुरुआती बाघ अभयारण्य में से एक है। BETLA निम्न में से किसका संक्षिप्त रूप है:
(A) बफेलो, ईगल, टाइगर, लंगूर, एक्सिस – एक्सिस
(B) बेर, एलिफेंट, टॉरटोइस लेपर्ड, अलीगेटर
(C) बस्टर्ड, ईल, टर्टिल, लिजार्ड, एनाकोंडा
(D) बायसन, एलीफेंट, टाइगर, लेपर्ड, एक्सिस-एक्सिस
42. एम. एस धोनी को लगातार किस वर्ष ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला ?
(A) 2008 और 2009
(B)2009 और 2010
(C) 2011 और 2012
(D)2006 और 2007
उत्तर व्याख्या सहित
1.(C) : ग्राम पंचायत गांव का कायकारी निकाय होता है। इसकी अगुवाई सरपंच करता है। प्रत्येक ऐसे ग्राम के लिए जो धारा-3 के अंतर्गत इस अधिनियम के उद्देश्यों के लिए ग्राम के रूप में विनिर्दिष्ट किया गया है, एक ग्राम पंचायत के अंतर्गत होगी।
2. (D) : ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती प्रसिद्ध सूफी संतो में एक हैं। चिश्ती सिलसिला का मुख्य केन्द्र अजमेर है ।
3. (C) : भारतीय संविधान का अनुच्छेद 74 (1) यह कहता है कि राष्ट्रपति की सहायता और सलाह के लिए प्रधानमंत्री के साथ एक मंत्रिपरिषद् होगी जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होगा।
4. (C) : बी.सी. रॉय पुरस्कार चिकित्सा के क्षेत्र में दिया जाता है। विधान चन्द्र रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1962 में भारतीय चिकित्सा परिषद् द्वारा विधान चन्द्ररॉय की स्मृति में की गई। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार प्रति वर्ष 1 जुलाई को नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है।
5. (C)
6.(B) : 7 फरवरी, 2015 से भारत के इसरो अध्यक्ष श्री अलूर सिलीन किरण कुमार थे। इसरो की स्थापना 1969 को हुई तथा इसका मुख्यालय बेंगलुरू में है। इसके प्रथम अध्यक्ष डॉ विक्रम साराभाई थे। वर्तमान (जनवरी 2022) में के. सिवन इसरो के अध्यक्ष हैं। इन्होंने 15 मार्च, 2018 को पदभार संभाला था।
7. (A) : 1 नवम्बर, 1954 में फ्रांस गणतंत्र द्वारा पांडिचेरी का प्रशासन भारत सरकार को सौंपा गया था। पांडिचेरी 138 वर्षो तक फ्रांसीसी के अधीन रहा था। पांडिचेरी के पूर्व में बंगाल की खाड़ी और शेष तीनों तरफ तमिलनाडु है।
8. (B) : 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों (बैडमिंटन) में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा थी ।
9. (B) : PLSI का अर्थ है पीपल्स लिंगविस्टिक सर्वे ऑफ इंडिया अर्थात् भारतीय लोक भाषा सर्वेक्षण । भारत में बोली जाने वाली भाषाओं की वर्तमान अवस्था का ज्ञान प्राप्त करने के उद्देश्य से वर्ष 2010 में इसकी स्थापना की गई।
10. (B) : अगस्त, 2017 के समाचारों के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हरमनप्रीत कौर को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हरमन बिग बैश लिग खेलने वाली पहली भारतीय महिला बनी।
11. (B) : न्यूजीलैण्ड की राजधानी वेलिंगटन है तथा इसका मुद्रा डॉलर है, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन, लीबिया की राजधानी त्रिपाली है।
12. (B) : BHIM का पूर्ण रूप भारत इंटरफेस फॉर मनी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किये बिना आधार कार्ड से भुगतान के लिये BHIM ऐप 2017 में लांच किया था।
13. (C) : अगस्त, 2015 में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारत छोड़ो आन्दोलन के 75 साल पूरे हो गये। इसी आन्दोलन के दौरान गांधीजी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया था। भारत छोड़ो प्रस्ताव कांग्रेस कार्यसमिति ने 8 अगस्त, 1942 को स्वीकार किया।
14. (D) : संविधान का सौंवां संशोधन अधिनियम के तहत भारत द्वारा अर्जित क्षेत्रों और कुछ निश्चित क्षेत्रों को बांग्लादेश को सौंप का निर्णय किया गया और मई, 2015 में अधिनियम द्वारा भारत के राजपत्र में अधिसूचित कर दिया गया।
15.(C) : फीचर फिल्म ‘साहिब, बीवी और गुलाम’ प्रतिभाशाली गुरुदत्त द्वारा निर्मित 1962 का संस्करण ‘साहब, बीवी और गुलाम’ पर आधारित है, जो बंगाल के विख्यात लेखक व उपन्यासकार विमल मित्र द्वारा लिखा गया है। ‘साहिब, बीवी और गुलाम’ के अलावा एक अन्य कृति ‘मुजरिम हाजिर’ पर भी एक लोकप्रिय टीवी धारावाहिक का निर्माण हुआ।
16. (A): राफेल नडाल ने पुरुषों के एकल वर्ग में 2017 US ओपन का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में विजेता राफेल नडाल (स्पेन) तथा उपविजेता स्टैन वावरिका (स्विट्जरलैण्ड) थे। US ओपन परुष एकल का खिताब 2021 में डेनिल मेदवेदेव (रूस) ने जीता।
17.(A): असम का मुख्य भोजन (खाद्य) चावल है तथा बिहू यहां का सबसे लोकप्रिय नृत्य है।
18. (B)
19. (B) : 1853 में, ब्रिटिश सरकार ने पहली टेलीग्राफ लाईन की शुरुआत कोलकाता और आगरा के बीच की थी। यह लाईन लॉर्ड डलहौजी के समय प्रारम्भ की गयी थी।
20. (A)
21. (C)
22. (C) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज जुलाई, 2017 में महिला ODI क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। 35 साल की मिताली ने विश्व कप के नौ मैचों में 45.44 की औसत से 409 रन बनाए।
23. (B)
24. (B) : सेक्युलरिज्म शब्द प्रीअम्बल में 1976 के 42वें संशोधन द्वारा • शामिल किया गया। इस संशोधन में समाजवादी, अखण्डता तथा धर्मनिरपेक्षता आदि शब्द को शामिल किया गया।
25. (B) : 1918 में गांधीजी ने गुजरात के खेड़ा जिला में सत्याग्रह का ५ आयोजन किया था। यहाँ किसानों ने सरकार के विरुद्ध बढ़ी हुई लगान की वसूली के खिलाफ आंदोलन चलाया था।
26. (B) : कर्नाटक के बेंगलुरू में एक पत्रकार से एक्टिविस्ट बनी महिला गौरी लंकेश ने अपने पिता पी. लंकेश द्वारा शुरू किये गये कन्नड़ साप्ताहिक लंकेश पत्रिका में सम्पादक के रूप में काम की । अज्ञात व्यक्तियों ने 4 सितम्बर, 2017 को इनकी हत्या कर दी । इनका जन्म 29 जनवरी, 1962 में हुआ था।
27. (D)
28. (B) : दाल एक फलीदार फसल है। यह मुख्य रूप से रबी फसल के अंतर्गत आती है।
29. (C)
30 (D). वेटिकन सिटी की मुद्रा यूरो है, जबकि डॉलर जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड तथा पौण्ड सीरिया मुद्रा है।
31. (D)
32. (C) : भारत में भारतीय सशस्त्र बलों को दिया जाने वाला बहादुरी का सर्वोच्च पुरस्कार परमवीर चक्र है। यह गोल्ड या कांस्य का बना होता है, जिस पर ‘इंद्रवज्र’ अंकित होता है। यह वीरता के लिये दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है।
33. (B) : पुरानी जलोढ़ मिट्टी को बांगर कहते हैं। इस मिट्टी में चूना और पोटाश की प्रधानता होती है।
34. (A): सितम्बर, 2017 से नरेन्द्र सिंह तोमर पंचायती राज, ग्रामीण विकास एवं खान मंत्री हैं, जबकि रविशंकर प्रसाद कानून, न्याय व आइटी, राधा मोहन सिंह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री हैं।
35. (B). डिजिटल इंडिया पहल के हिस्से के रूप में भारत सरकार ने घोषणा की है कि सारनाथ, बोधगया और ताजमहल जैसे सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों में डिजिटल सेवा दी जाएगी। इसके लिए Wi-Fi डिजिटल सेवा शुरू की गई है। भारत में वाई-फाई सेवा 14 अगस्त, 1995 को मुबंई में शुरू की गई थी।
36. (B)
37. (A). धन अर्जित करने के उद्देश्य से खरीदी गयी संपत्ति को निवेश कहते हैं। स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसी बाजार व्यवस्था है, जिसमें छोटे निवेशक निवेश कर सकते हैं तथा मौजूद प्रतिभूतियों द्वारा आसानी से संपत्ति की क्रय-विक्रय कर सकते हैं।
38. (D) : वे प्रजातियां जो केवल कुछ विशेष क्षेत्रों में पायी जाती हैं जो प्राकृतिक या भौगोलिक अवरोध से अलग हो जाती है, उसे स्थानीय प्रजाति कहते हैं ।
39. (D)
40. (D): 1931 में ठेवेल उरांव ने किसान सभा की स्थापना की। इसके अध्यक्ष ठेबेल उरांव तथा सचिव पाल दयाल थे।
41. (D) : बेतला राष्ट्रीय उद्यान भारत के शुरुआती बाघ अभयारण्य में से एक है। इस अभयारण्य की स्थापना 1986 को की गयी, BETLA बायसन, एलीफेंट, टाईगर, लेपर्ड, एक्सिस का संक्षिप्त रूप है।
42. (A) : एम. एस. धोनी को 2006 और 2007 में लगातार आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ और 2007 में टी-20 विश्वकप क्रिकेट का खिताब जीता।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here