साइटोकाइनिन तथा एबिसिसिक एसिड के कार्यों की विवेचना करें।
साइटोकाइनिन तथा एबिसिसिक एसिड के कार्यों की विवेचना करें।
उत्तर⇒ साइटोकाइनिन के प्रमुख कार्य हैं
(i) यह कोशिका द्रव के विभाजन को प्रोन्नत करता है।
(ii) ये पत्तियों में जीर्णता को रोकते हैं।
(iii) ये पौधों की पत्तियों को अधिक समय तक हरी तथा ताजी बनाये रखने में मदद करता है।
(iv) यह बीज प्रसुप्ति को खत्म कर बीज अंकुरण को प्रोत्साहित करता है। एबिसिसिक एसिड के प्रमुख कार्य हैं
(i) यह पौधों के फूलों, फलों एवं पत्तियों में विलगन को प्रोत्साहित करता है।
(ii) पत्तियों का मुरझाना एवं विलगन इसके द्वारा नित्रित होता है।
(iii) यह कलियों की वृद्धि और बीजों का अंकुरण नहीं होने देता है।
(iv) इससे कोशिका विभाजन एवं कोशिका दीर्घन दोनों ही अवरुद्ध होता है।