बिहार में वन विनाश के दो मुख्य कारकों को लिखें।
बिहार में वन विनाश के दो मुख्य कारकों को लिखें।
उत्तर ⇒ वन विनाश के दो प्रमुख कारक हैं –
(i) मानव का हस्तक्षेप वन-सम्पदा के विनाश में सबसे महत्त्वपूर्ण कारण रहा है।
(ii) बढ़ती हुई जनसंख्या के लिए कृषि-भूमि के विस्तार, मानव-अधिवास क्षेत्र के विकास तथा जलावन और फर्नीचर के लिए लकड़ी की आवश्यकताओं के कारण तो वनों का ह्रास हो रहा है।
(iii) कुछ नदियों द्वारा तीव्र मार्ग परिवर्तन,
(iv) केन्द्र सरकार की उपेक्षा आदि।