स्तर रंजन या रंग विधि क्या है ?
स्तर रंजन या रंग विधि क्या है ?
उत्तर ⇒किसी क्षेत्र के मानचित्र में विविध सूचनाओं के साथ-साथ उच्चावच प्रदर्शन करने की यह एक उत्तम एवं सरल विधि है। इसमें समुद्र तल से किसी स्थान की ऊँचाई दिखाने के लिए एक स्पष्ट बिंदु के समीप अंक लिख दिए जाते हैं। अंकों से बनी संख्या उस स्थान की समुद्र तल से ऊँचाई प्रदर्शित करती है। यह तल चिह्न की सहायता से चिह्नित की जाती है।